पटना: केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों ने आज राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है. इस बीच, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कविता के माध्यम से कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं पर हमला बोला है.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कविता के माध्यम से विपक्ष पर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने फेसबुक वॉल पर विरोधियों पर तंज कसते हुए लिखा...
'हे कांग्रेस'
तेरे खेल निराले
पिस रहे हैं भोले-भाले
थोड़ी तो खुद पर शर्म करो
देश पर थोड़ा रहम करो!
क्या पाओगे झूठ बोलकर?
सच्चाई का गला घोंटकर,
गांधीजी को याद करो
ना देश को यूं बर्बाद करो!
सोचो, तो जरा किसानों की
गरीबों के परिवारों की
मत बनो बाधक विकास में,
समृद्धि के प्रकाश में!
तुम्हारी राजनीति खा रही किसानी
आंदोलन में तुम्हारे,
घुस चुके हैं खालिस्तानी
याद कर इतिहास को,
थोड़ा तो कदम संभाल लो
अंदर जमे कूड़े को,
थोड़ा तो बाहर निकाल लो!
जितना यह देश हमारा है,
उतना ही वतन तुम्हारा है
जिम्मेवारी का कुछ तो भान करो,
जन-गण का तो थोड़ा सम्मान करो!
बापू की थी यह कामना
पहचान ली थी तुम्हारी भावना
चाहते थे कांग्रेस भंग हो
नेता जनता के संग हो
पर तुमने उन्हें भी छोड़ दिया,
सच्चाई से मुंह मोड़ लिया!
जनता खेल गयी है जान
ध्वस्त हो चुका तुम्हारा मान।
बढ़ रहे तुम्हारे कदम,
खुद के विनाश पर
अंत पर, सर्वनाश पर!'
बिहार बीजेपी प्रभारी संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक वॉल पर आगे लिखा- 'कल शाम सोशल मीडिया व आइटी सेल के प्रदेश संयोजक मनन कृष्ण ने मुझे अपनी लिखी यह कविता सुनायी. वर्तमान समय में यह कविता इतनी सामयिक और सुंदर बन पड़ी है कि इसे आप सभी के साथ साझा करने का लोभ संवरण न कर सका. आज जब किसानों के नाम पर कांग्रेस कई तरह की धांधली कर रही है, तो इस कविता में मनन ने सब कुछ कह दिया है.'