पटना:पिछले कुछ समय से अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी और जेडीयू में तनातनी (Dispute Between BJP and JDU) बनी हुई है. आम बजट 2022 (Union Budget 2022) को लेकर भी यह साफ दिखी. सीएम नीतीश कुमार ने भले ही इसे संतोषजनक बताया हो, लेकिन जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) समेत लगभग सभी बड़े नेताओं ने इसे निराशाजनक बताया. यही वजह है कि बीजेपी ने भी पलटवार करने में जरा भी देर नहीं की. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल(BJP State President Sanjay Jaiswal) ने तो कुशवाहा को बड़ा नेता न मानते हुए उनके बारे में जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा.
ये भी पढ़ें: BJP ने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को कहा 'पप्पू', जानिये क्यों....
पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 'आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था' कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर संजय जायसवाल ने अपने बयानों से साफ कर दिया कि वे जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा नेता नहीं मानते हैं. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि कोई विधान पार्षद क्या कहता है, इस बारे में हमारे विधान पार्षद जवाब देंगे. मुख्यमंत्री ने तो इस बजट को सकारात्मक बताया है और इसकी बड़ाई भी की है.
"कोई विधान पार्षद क्या कहता है, हमारे विधान पार्षद जवाब देंगे. माननीय मुख्यमंत्री ने इस बजट को सकारात्मक बताया है और उन्होंने इसकी बड़ाई की है. जो एक लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए इसमें रखा गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार सरकार में जब बजट आएगा तो हम इसमें ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी लेंगे"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी