पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने बीजेपी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता (Press Conference In Bjp Party Office Patna) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम को जेपी की पुण्यतिथि पहली बार याद आई है. पिछले 17 सालों के शासन में कभी भी उन्होंने जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि नहीं मनाई.
इसे भी पढ़ें : जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'
पहली बार नीतीश कुमार को आई जेपी की याद: बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में आगमन होने वाला है. इसी कारण से सीएम नीतीश कुमार डरकर पहली बार जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिताब दियारा को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम को पत्र लिखे हैं. उसके पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार में नदी के कटाव को लेकर क्या क्या राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने किया है. उसके बाद कहा कि बीते 3 साल पहले जब हम जल संसाधन समिति में थे. उस समय सरकार के सचिव से हमने सवाल किया था, तब उन्होंने कहा कि 5000 करोड़ रूपये नदी के कटाव रोकने के लिए खर्च किए गए हैं.
जब हमने कहा कि आप बताइए कि कोई भी 50 एकड़ भूमि दिखाए कि आप लोगों ने कटाव होने से बचाया है. तब उस समय सचिव के पास कोई भी उत्तर नहीं था. आज निश्चित तौर पर बिहार में जो भी विभाग नीतीश कुमार के पास है. उसमें कितना काम हो रहा है. इन सबकी जानकारी मेरे पास है और जनता भी बखूबी जान रही है. चाहे वह विभाग जल संसाधन का हो या शिक्षा विभाग का. कहीं भी कोई भी काम नहीं हो रहा है.