बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अमित शाह के आगमन से भयभीत होकर JP की पुण्यतिथि मना रहे हैं CM नीतीश'- बोले संजय जायसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अमित शाह के आगमन के भय से सीएम नीतीश कुमार पहली बार जेपी की पुण्यतिथि मना रहे हैं. साथ ही कार्तिकेय सिंह मामले पर जब उनसे पूछा गया तो तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में वारंटी खुलेआम घूमते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की पीसी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की पीसी

By

Published : Oct 8, 2022, 2:32 PM IST

पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने बीजेपी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता (Press Conference In Bjp Party Office Patna) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम को जेपी की पुण्यतिथि पहली बार याद आई है. पिछले 17 सालों के शासन में कभी भी उन्होंने जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि नहीं मनाई.

इसे भी पढ़ें : जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'

पहली बार नीतीश कुमार को आई जेपी की याद: बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार में आगमन होने वाला है. इसी कारण से सीएम नीतीश कुमार डरकर पहली बार जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिताब दियारा को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम को पत्र लिखे हैं. उसके पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार में नदी के कटाव को लेकर क्या क्या राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने किया है. उसके बाद कहा कि बीते 3 साल पहले जब हम जल संसाधन समिति में थे. उस समय सरकार के सचिव से हमने सवाल किया था, तब उन्होंने कहा कि 5000 करोड़ रूपये नदी के कटाव रोकने के लिए खर्च किए गए हैं.

जब हमने कहा कि आप बताइए कि कोई भी 50 एकड़ भूमि दिखाए कि आप लोगों ने कटाव होने से बचाया है. तब उस समय सचिव के पास कोई भी उत्तर नहीं था. आज निश्चित तौर पर बिहार में जो भी विभाग नीतीश कुमार के पास है. उसमें कितना काम हो रहा है. इन सबकी जानकारी मेरे पास है और जनता भी बखूबी जान रही है. चाहे वह विभाग जल संसाधन का हो या शिक्षा विभाग का. कहीं भी कोई भी काम नहीं हो रहा है.

कार्तिकेय सिंह मामले के सवाल पर नीतीश सरकार को कोसा: इस प्रेस वार्ता में कार्तिकेय सिंह मामले पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे ही राज्य का शासन चला रहे हैं. जहां वारंटी कार्तिकेय सिंह जैसा अपराधी मोकामा में खुलेआम घूम रहा है. उसे वहां से गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. निश्चित तौर पर मैं कहता हूं कि नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से डर लग रहा है. इसी कारण से पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह से वहां के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करवा रहे हैं. पुलिस प्रशासन सबकुछ देखते हुए भी कुछ नहीं कर रही है.

"अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आप को जेपी के अनुभव से भरा बताते हैं. उसके बाद कहा कि जिस कांग्रेस के विरोध में जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन किया. आज उसी की गोद में बैठकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव राजनीति करने में लगे हुए हैं. इसीलिए देश की जनता यह भी देख रही है कि किस तरह से जेपी आंदोलन में शामिल हुए लोग आज कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर चल रहे हैं. जो देश के लिए बड़ा दुर्भाग्य है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कहते हैं कि हम किसी को फंसाते नहीं हैं और फंसाना नहीं चाहते हैं. उसका सीधा प्रमाण देखने को मिला है कि कार्तिकेय सिंह जैसे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें:संजय जायसवाल के शराबबंदी समीक्षा वाले बयान पर बोली RJD, 'BJP ने माना कि सूबे में बिक रही जहरीली शराब'

ABOUT THE AUTHOR

...view details