बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samrat Choudhary : 'बिहार में कानून का राज खत्म, हर रोज हो रही है गवाह की हत्या..' - बिहार में अपराधिक घटनाएं

बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है और हत्या का दौर लगातार जारी है. आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

By

Published : Aug 20, 2023, 2:15 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना:बिहार में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम लोग अपराधियों के गोलियों का शिकार हो रहे हैं. अपराधियों का डर खत्म हो गया है. राज्य के अंदर अपराधिक घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है और नए ट्रेंड के तहत गवाहों की हत्या की जा रही है. पत्रकार की हत्या का शोर थमा नहीं था कि बेगूसराय में पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई है. रविवार को भी राज्य के कई जिलों में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें-Bihar Politics: 'दिल्ली में नेताओं ने भाव नहीं दिया इसीलिए वापस आ रहे हैं'.. सम्राट चौधरी का नीतीश पर तंज

बीजेपी का नीतीश सरकार पर हमला: बीजेपी ने बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बिहार में अब कानून का राज नहीं रह गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार को अब बिहार से कोई मतलब नहीं रह गया है. बिहार में अपराधियों का राज है और कानून का राज खत्म हो चुका है. लगातार गवाहों की हत्या से यह साबित हो गया है कि पुलिस गवाहों को सुरक्षा देने में नाकामयाब है.

"नीतीश कुमार को बिहार से कोई मतलब नहीं है. प्रदेश में अपराधियों का राज है और कानून का राज खत्म हो चुका है. यहां लगातार गवाहों की हत्या हो रही है. इससे यह साफ हो गया है कि पुलिस गवाहों को सुरक्षा देने में असफल है."-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

गवाहों को संरक्षण देने में पुलिस विफल: आगे सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के प्राथमिकता में अपराध नियंत्रण शामिल नहीं है. नीतीश कुमार को फुर्सत ही नहीं है कि बिहार की चिंता करें . सीएम चैन की नींद सो रहे हैं. आज भी बेगूसराय और मोतिहारी में हत्या की घटना हुई है. वहीं गवाहों को पुलिस संरक्षण देने में विफल साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details