सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार पटना : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को मीट भात में शराब परोसे जाने के बयान पर जेडीयू की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इस तरह के लीगल नोटिस से वो डरने वाले नहीं हैं. मुझे इसका जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय मिला हुआ है. मैं 15 दिन होगा तो उसका जवाब भी दूंगा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जुबानी हमला किया.
ये भी पढ़ें- Bihar BJP: 'बिहार तभी चलेगा.. जब डबल इंजन की सरकार होगी', कार्यसमिति की बैठक में बोले सम्राट चौधरी
लीगल नोटिस पर बोले सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर नीतीश बाबू का लीगल नोटिस आता मुझे तो मैं जरूर जवाब देता, क्योंकि मैं तो सवाल सिर्फ नीतीश जी से ही पूछता हूं. मैने कभी किसी दूसरे से कुछ नहीं पूछा है. मैंने नीतीश बाबू से कहा था कि आपकी जो पार्टी है, इस तरह की हरकत कर रही है. मेरे इस आरोप पर नितीश बाबू को मुझसे प्रश्न करने चाहिए थे. लेकिन, उन्होंने तो मुझसे कोई प्रश्न किया ही नहीं.
''आपके 18 साल के राज में बिहार के लोग शराबी हुए, वर्ष 2005 तक बिहार में शराब दुकान की संख्या 1000 भी नहीं थी, लेकिन वर्ष 2005 से लेकर 2016 तक बिहार में 10,000 से अधिक शराब की दुकान बिहार में खुल गई थी. इससे स्पष्ट होता है कि बिहार के लोगों को शराबी किसने बनाया? आज तो घर-घर में शराब बिक रहे होम डिलीवरी की जा रही है. इस पर नीतीश कुमार जी को जवाब देना चाहिए. नीतीश कुमार क्या सोचते हैं? इस तरह के लीगल नोटिस से अब बीजेपी डरने वाली नहीं है.''-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार
'नीतीश ही फंसाते हैं और वही बचाते हैं' : सम्राट चौधरी ने कहा कि इसी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में लालू प्रसाद ने मेरे खिलाफ में कई अपराधिक मामले दर्ज कराए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह नीतीश बाबू का षड्यंत्र है, इसे मैं जानता हूं. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ही फंसाते हैं और नीतीश कुमार ही बचाते हैं. उन्होने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सात-आठ महीने से तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन, मैंने नहीं देखा कि वह कोई काम भी कर रहे हैं.
मीट-भोज पर महाभारत: बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार 14 मई को अपने कार्यकर्ताओं को मुंगेर में मटन चावल का भोज दिया था. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उस भोज में शराब परोसे जाने की बात कही थी. जिसके बाद से बिहार की राजनीति गर्म हो गई थी. जदयू की तरफ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को एक लीगल नोटिस दिया गया. इस पर अब सियासी घमासान मचा हुआ है.