बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RJD गुलामी का प्रतीक, एक राजा-रानी', फतेह बहादुर के बयान पर गरम हुए सम्राट चौधरी, बोले- 'जनता सबक सिखाएगी' - Sanatan Row

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरजेडी को गुलामी का प्रतीक वाली पार्टी कहा है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी में एक ही राज और एक ही रानी है बाकी राजकुमार और राजकुमारियां हैं जो मिलकर सरकार चलाते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 9:32 PM IST

सनातन विवाद पर सम्राट चौधरी का लालू यादव और आरजेडी पर निशाना

पटना : बिहार में आरजेडी विधायक फतेह बहादुर के बयान और पोस्टर को लेकर सियासत गर्म है. इसको लेकर जहां जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने करारा हमला किया वहीं बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया. हालांकि फतेह बहादुर के बयान पर सफाई देने के लिए मनोज झा कूद पड़े. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है.

'आरजेडी गुलामी का प्रतीक' : सम्राट चौधरी ने आरजेडी को गुलामी का प्रतीक बताकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी में एक राजा है और एक रानी है और राजकुमार और राजकुमारियां हैं. यही सब मिलकर सरकार चलाते हैं. उनके नेता लगातार सनातन का विरोध कर रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है.

'जनता देगी ऐसी बयानबाजियों का जवाब' : सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन को लेकर आरजेडी के मन में क्या है वह जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि यह प्रभु राम की धरती है और प्रभु राम की धरती के लोग कभी भी प्रभु राम को लेकर जो कुछ गलत कहा जाएगा बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. समय आ गया है कि बहुत जल्दी जनता इन्हें जवाब देने का काम करेगी.

''कई मौके पर जनता ने सनातन के विरोध करने वाले को जवाब दिया है. लेकिन अभी भी सनातन के विरोधियों की आंख नहीं खुली है. जनता जानती है कि किस तरह से ठीक से आंख खोला जाता है, जिस तरह से राजद के विधायक लगातार हिंदू के देवी-देवताओं, सनातन धर्म पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं समय आने पर जनता उन्हें भी जवाब देने का काम करेगी.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

जानबूझकर बयान दिलवाए जा रहे हैं: कुल मिलाकर देखें तो सम्राट चौधरी ने जमकर राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है. साफ-साफ कहा है कि राजद के लोग जानबूझकर अपने नेताओं से सनातन का विरोध करवा रहे हैं, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details