बिहार

bihar

ETV Bharat / state

New Parliament House: नीतीश कुमार को सम्राट चौधरी ने कहा 'ढोंगी'.. बोले- उनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं - ETV Bharat News

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है. विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रही है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री और जेडीयू पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ढोंगी है. उनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 4:45 PM IST

सम्राट चौधरी की सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी

पटना: बिहार में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. आज दिल्ली से पटना पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने कहा कि वहां कुछ नहीं होने वाला है. इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ललन सिंह को अपने मुख्यमंत्री पर ही जब भरोसा नहीं है, तो उनकी बातों पर क्या रिएक्ट करना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया. उस समय ललन सिंह जी कहां पर थे.

ये भी पढ़ेंःNew Parliament House: 'पीएम मोदी कौन होते हैं उद्घाटन करने वाले', बोले ललन सिंह- इतिहास बदलना चाहती है BJP

ललन सिंह पर निशाना: सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग आदमी देख-देखकर नीति बनाते हैं. सोनिया गांधी किस हैसियत से छत्तीसगढ़ में जाकर वर्ष 2020 में वहां के विधानसभा का शिलान्यास किया था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है. नीतीश कुमार ने किस अधिकार से बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया था?ऐसे लोग बस अपने लिए नीति बनाते हैं दूसरों के लिए नहीं. ललन सिंह को कौन पूछ रहा? ये सभी लोग ढ़ोगी हैं और नीतीश कुमार की तो कोई राजनीतिक हैसियत ही नहीं है.

"ललन सिंह को अपने मुख्यमंत्री पर ही जब भरोसा नहीं है, तो उनकी बातों पर क्या रिएक्ट करना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया. उस समय ललन सिंह जी कहां पर थे. ऐसे लोग बस अपने लिए नीति बनाते हैं दूसरों के लिए नहीं. ललन सिंह को कौन पूछ रहा? ये सभी लोग ढ़ोगी हैं और नीतीश कुमार की तो कोई राजनीतिक हैसियत ही नहीं है"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

केसी त्यागी पर भी किया पलटवार: सम्राट चौधरी ने कहा की जब नीतीश कुमार जी का कोई राजनीतिक हैसियत नहीं तो इन लोगों का क्या होगा? बता दें कि केसी त्यागी ने कहा था कि लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट पर फाइट होगी और 2024 में बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेकेंगे. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने केसी त्यागी के बयान पर कहा कि वो अब बुजुर्ग हो गए हैं, पहले उन्हें धक्का मार के पार्टी से निकाल दिया गया था, अब फिर से प्रवक्ता बनाया है. बहुत बोलने की जरूरत नहीं है उन पर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details