पटना :बिहार में बीजेपी (Bihar BJP) की जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. 19 अगस्त से 21 अगस्त तक ये कार्यक्रम रखा गया है. जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Aashirwad Yatra) के बहाने पार्टी जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा का रोड मैप तैयार है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में यात्रा निकलेगी. इसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें : संजय जायसवाल की सलाह- समर्थन करने वाले पहले जातिगत जनगणना के लाभ और हानि पर कर लें चर्चा
इस दौरान मीडिया कर्मियों से बाततीच के दौरान बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण से सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जाति आधारित जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू पर विचार किए जाने की जरूरत है.
संजय जायसवाल ने कहा कि पहली बार कैबिनेट विस्तार में पहली बार 27 पिछड़ी जाति के नेताओं को जगह मिली है. नए कैबिनेट मंत्री जनआशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता के बीच जाएंगे. जिसकी शुरुआत 19 अगस्त से गया से शुरुआत होगी. दूसरे दिन कैमूर और सासाराम में भाजपा नेता यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह सभी जिला मुख्यालय पर वैक्सीनेशन सेंटर और अनाज वितरण सेंटर के साथ-साथ ऊर्जा संबंधी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें : ये भी पढ़ें:OBC और पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध करने वाली RJD आज कर रही नाटक- BJP
संजय जायसवाल ने कहा कि 21 अगस्त को यात्रा का समापन आरा में होगा. जिसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में ओबीसी बिल पास किया गया. ये केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. आपको बता दें कि एलजेपी सांसद चिराग पासवान 5 जुलाई से ही बिहार में आशीर्वाद यात्रा पर है.