बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं, उन्हें कुछ भी बोलने से पहले 10 बार सोचना चाहिए- विनोद शर्मा - विनोद शर्मा का बयान

त्रिवेंद्रम में आयोजित एक सभा में राहुल गांधी ने लोगों को खुश करने के लिए उत्तर भारत से कहीं ज्यादा दक्षिण भारत के लोगों की प्रशंसा किया था. इस बात को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें अपरिपक्व नेता का करार दिया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा

By

Published : Feb 25, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:48 PM IST

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कोंग्रेस के सांसद राहुल गांधी के बयान पर हैरानी जताते हुए उन्हें अपरिपक्व नेता करार दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अभी तक कब, कहा किसको क्या बोलना चाहिए यह समझ नहीं आया. देश के किसी भी क्षेत्र में उन्हें विवादास्पद बयान नहीं देना चाहिए.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक सभा में लोगों को खुश करने के लिए समझदारी मसले पर उतर भारत से कहीं ज्यादा दक्षिण भारत के लोगों की प्रशंसा किया था. साथ ही खुद को वर्तमान संसदीय क्षेत्र में काफी रिफ्रेश होने की बात बोला था.

ये भी पढ़ें:PM की अदूरदर्शिता से बन रहा भय का माहौल: कांग्रेस

कुछ महीनों में केरल में विधानसभा का चुनाव
दरअसल, कुछ महीनों में केरल में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसा माना जाता है कि राहुल गांधी अपने वोट बैंक बढ़ाने के लिए इस तरह की हथकंडे अपना रहे हैं. जिसे लेकर भाजपा मुद्दा बनाकर उन्हें घेरने की तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई भाजपा के बड़े नेता राहुल गांधीपर लगातार हमलवार करते दिख रहे हैं. वहीं अब बिहार में भी भाजपा नेताओं ने उनसे उनके विवादास्पद बयान के लिए अमेठी कि जनता से माफी मांगने के लिए बोल रहे हैं.

अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
गुजरात के अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी रखे जाने पर भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने स्वागत करते हुए पीएम मोदी को बधाई दिया है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अपने बेहतर कार्य, अच्छे विदेश नीति से अपनी पहचान पूरी दुनिया में साबित करने का काम किया है. इसी कड़ी में अब उनके नाम पर वर्ल्ड क्लास स्टेडियम को रखा जाना शामिल हो गया है.

इसे भी पढ़ें:Exclusive: कोरोना से तेज फैल रही अफवाह- 'वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे'

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव ने जताई आपत्ति
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी रखने पर आपत्ति जता रहे हैं. विनोद शर्मा ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओ के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के अच्छे कार्य से लेकर अब स्टेडियम का उनका नाम रखे जाने पर विपक्ष का बुराई करना अच्छी बात नहीं है. देश कि जनता समझदार है और आने वाले समय में जनता ही इसका जवाब बेहतर से देगी.

राहुल गांधी जी निश्चित रूप से अपरिपक्व हैं. तीन बार से सांसद हैं, लेकिन उन्हें क्या बोलना है, कब बोलना है, अभी भी इस बात का एसहास नहीं है. उत्तर भारत में होते हैं और यूपी में होते हैं तो कुछ और बातें करते हैं. वहीं लोकसभा क्षेत्र जाते हैं तो हिंदी भाषित और उत्तर प्रदेश के लोग गलत लगने लगते हैं. राहुल गांधी को कोई भी शब्द बोलने से पहले 10 बार सोचना चाहिए.-विनोद शर्मा,भाजपा प्रवक्ता

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details