पटना:सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल से फोन करने का मामला अब गरमाने लगा है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी विधायक को कॉल कर विधानसभा अध्यक्ष के चयन में वोटिंग करने की बात कही थी. इस मुद्दे को दबाने के लिए ही आज सदन में राजद के नेताओं ने हंगामा किया.
'लालू के मुद्दे को दबाने के लिए RJD ने किया सदन में हंगामा: BJP - बिहार विधानसभा सत्र
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुद्दे को दबाने के लिए राजद नेताओं ने सदन में हंगामा किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि लालू यादव जेल के अंदर रहकर किस तरह की राजनीति बिहार में करना चाहते हैं और उनका असली चेहरा किस तरह का है. ऑडियो वायरल होने के बाद सब कुछ सामने आ गया है, जबकि राजद के लोग इसे छुपाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं और इसीलिए आज एक साजिश के तहत विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के वोटिंग के समय राजद के लोगों ने हंगामा किया.
क्या कहते हैं विनोद शर्मा
विनोद शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता ने जनादेश एनडीए को दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हमेशा अनर्गल बयानबाजी करते हैं. हमारी सरकार चाहती है कि बिहार का विकास हो, बिहार में लोगों को रोजगार मिले. इसको लेकर नई सरकार भी बहुत सारी काम करने वाली है.