पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अब तक गायब रहने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष गायब हैं निश्चित तौर पर यह एक बड़ा संवैधानिक संकट है, जिस पर राजद के लोगों को विचार करना चाहिए. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव नहीं आ रहे हैं तो राजद विधायकों को सोचना चाहिए और नए नेता का चुनाव करना चाहिए.
सदन में उपस्थित नहीं हुए तेजस्वी
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का ना होना सदन के लिए अच्छा नहीं है. यह बात राजद के विधायक भी जानते हैं. मानसून सत्र का पहला दिन था और तेजस्वी यादव उपस्थित नहीं हुए तो कहीं न कहीं यह एक गंभीर मामला है. अब राजद विधायकों को चाहिए कि वह अपने नए नेता का चुनाव करें. ताकि कोई सशक्त विपक्ष की भुमिका निभा सके.
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता 'नेता प्रतिपक्ष अपनी जिम्मेदारी भूल गए'
उन्होंने ये भी कहा कि राज्य के बच्चे चमकी बुखार से मरे इतनी बड़ी महामारी हुई उसमें भी नेता प्रतिपक्ष ने अपनी भूमिका नहीं निभाई. जनता सब कुछ देख रही है. सरकार की कमियों को गिनाना और सरकार को उस कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करवाना विपक्ष का ही काम है. लेकिन जब विपक्ष के मुखिया ही नहीं रहे तो आप सोचिए कि सदन किस तरह चलेगा.
नया नेता चुनने की दी सलाह
बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि सदन के लिए नेता प्रतिपक्ष बहुत जरूरी होता है और बिना उसके सदन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने राजद विधायकों को सलाह दिया कि नए नेता का चुनाव कर लें साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहां है किस हालात में है निश्चित तौर पर यह बात सदन को बतानी चाहिए.
राबड़ी देवी ने दिया बेतुका जवाब
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही गायब हैं. वो कहां हैं और कब सामने आएंगे ये किसी को मालूम नहीं है. अब तो उनके परिवार के लोग भी जवाब नहीं देना चाहते. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी की मां राबड़ी देवी मीडिया के सवालों पर झल्ला गईं और बेतुका जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आपके घर पर हैं. जिसकी राजनीति गलियारे और मीडिया में खूब चर्चा हुई.