बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने मांगा 'भूमिहार-ब्राह्मण' का साथ तो बोली BJP- 'बगुला भगत बन रहे हैं तेजस्वी.. कुछ भी लोग भूले नहीं'

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Sanjay Tiger attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल बगुला भगत बने हुए हैं और ए टू जेड की राजनीति करने का ढोंग रच रहे हैं. एक समय इनके पिता ने 'भूराबाल साफ करो' का नारा दिया था. वहीं सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण का भी आरजेडी ने विरोध किया था.

संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला
संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला

By

Published : May 3, 2022, 6:25 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच(Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से आयोजत परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti Celebrations) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. मेरे पर भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी को उनका 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना रास नहीं आया. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा कि तेजस्वी यादव बगुला भगत बन रहे हैं लेकिन लोग कुछ भी भूले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा

बगुला भगत बन रहे हैं तेजस्वी यादव: बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल बगुला भगत बने हुए हैं और ए टू जेड की राजनीति करने का ढोंग रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही ऐसी पार्टी है, जिन्होंने एक समय में 'भूराबाल साफ करो' का नारा दिया था और पिछले विधानसभा चुनाव में तो तेजस्वी यादव ने मंच से ही कह दिया था कि जब हमारे पिताजी का राज था तो बाबू साहब सीना तान कर नहीं चलते थे. राष्ट्रीय जनता दल का चाल चरित्र को लोग भूल नहीं सकते हैं. वह हमेशा सामान्य वर्ग के विरोध की राजनीति करने वाले लोग हैं.

सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण का विरोध:बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार भी जब सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने की बात उठी थी तो उस समय राष्ट्रीय जनता दल ने सदन में इसका विरोध किया था, सामान्य वर्ग के लोग यह बात भी नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज जो लोग ए टू जेड की राजनीति करने की बात करते हैं, उन्हें यह बात समझना चाहिए कि उनकी पार्टी की नीति और नीयत सामान्य वर्ग के लोगों के लिए कैसी रही थी.

तेजस्वी यादव आजकल बगुला भगत बने हुए हैं और ए टू जेड की राजनीति करने का ढोंग रच रहे हैं. जिन्होंने एक समय में 'भूराबाल साफ करो' का नारा दिया था और पिछले विधानसभा चुनाव में तो तेजस्वी यादव ने मंच से ही कह दिया था कि जब हमारे पिताजी का राज था तो बाबू साहब सीना तान कर नहीं चलते थे. राष्ट्रीय जनता दल का चाल चरित्र को लोग भूल नहीं सकते हैं. जिनके पिताजी या उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार प्रताड़ित किया गया था. वह अब वो एटूजेड की बात कर रहे हैं"- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

हाथ बढ़ाईएगा तो साथ मिलेगा: आपको बता दें कि बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तब आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.

पहले की गलतियों को सुधारेंगे:अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details