पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. शनिवार को तीसरे चरण का एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा था कि एनडीए में सीएम का चेहरा बदल सकता है. इसपर विपक्ष और सत्ता पक्ष की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कि पार्टी की तरफ से नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री होंगे.
'एनडीए को मिलेगा भारी बहुमत'
बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल सही या गलत भी हो सकता है, लेकिन सही बात 10 नवंबर को परिणाम के दिन ही पता चलेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा. बिहार की जनता एक बार फिर से एनडीए की सरकार को सत्ता में देखना चाहती है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री होंगे. इस पर कोई विवाद नहीं है. गठबंधन में एकजुटता है.-विनोद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
विनोद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी 'बिहार में हुआ बेहतर कार्य और विकास'
विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील डिप्टी सीएम सुशील मोदी के नेतृत्व में लगातार बेहतर कार्य और विकास हुआ है, कानून राज्य स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास हमने जीता है . बिहार में एनडीए ने विकास की एक नई इबारत लिखने का काम किया है.
अश्वनी चौबे का बयान
गौरतलब है कि एग्जिट पोल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने शनिवार को अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एनडीए में सीएम का चेहरा बदल सकता है, नीतीश कुमार केंद्र में भेजे जा सकते हैं. इस पर विपक्ष चुटकी ले रहा है. साथ ही बिहार की सियासत भी तेज हो गई है.