बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के सदस्यता अभियान में नहीं पहुंचे तेजस्वी, BJP बोली- उनमें नेतृत्व क्षमता का अभाव - RJD membership campaign

राजद का सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी रही. वहीं, बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है. ऐसे नेता के कारण ही पार्टी का पतन होगा.

निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता

By

Published : Aug 9, 2019, 9:19 PM IST

पटना:राजद का सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. इससे पार्टी के नेताओं में काफी मायूसी देखने को मिली. वहीं, बीजेपी ने इस पर जमकर हमला किया है. भाजपा ने कहा कि उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता नहीं है.

तेजस्वी में नेतृत्व का क्षमता नहीं- बीजेपी प्रवक्ता

राजद के सदस्यता अभियान में तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव को लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा नहीं है. उनके अंदर नेतृत्व क्षमता भी नहीं है. जो व्यक्ति ना तो लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग करता है और ना ही किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होता है. ऐसे नेता के नेतृत्व में पार्टी का पतन तय है.

निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता

विपक्ष उठा रहा सवाल

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति से गायब हैं. वह पार्टी की गतिविधियों में शामिल नहीं होते हैं. विधानसभा की कार्यवाही में भी उनकी भूमिका नहीं दिखती है. उनके गतिविधियों पर पार्टी के साथ विपक्ष के नेता भी सवाल उठा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details