बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निखिल आनंद का बड़ा बयान, कहा- सीताराम केसरी की आह से डूब रही कांग्रेस पार्टी

निखिल आनंद ने कांग्रेस पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी किसी गैर गांधी को पद देना ही नहीं चाहती है.

निखिल आनंद

By

Published : Aug 11, 2019, 5:19 PM IST

पटना: सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने से बीजेपी को तंज कसने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों सीडब्ल्यूसी मीटिंग से जिस तरह बाहर आए, वह केवल दिखावा है. वह जनता को भ्रमित कर रहे हैं कि नए अध्यक्ष के चुनाव में उनकी भूमिका नहीं है जबकि ऐसा नहीं है.

निखिल आनंद ने कांग्रेस पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी किसी गैर गांधी को पद देना ही नहीं चाहती है. उन्होंने कहा है कि पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष परिवार के बाहर के लोग हुए. सीताराम केसरी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन, गांधी परिवार ने उनके साथ जो बर्ताव किया उसे पूरी दुनिया ने देखा था.

निखिल आनंद का बयान

जनता को दिखाने के लिए नाटक कर रही कांग्रेस
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं को यह याद रखना चाहिए कि जब सीताराम केसरी अध्यक्ष थे तो कांग्रेस को राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ज्यादा ही सीटें मिली थी. आज कांग्रेस को सीताराम केसरी की ही आह लगी है. आह ही है कि आज कांग्रेस पूरे देश में डूब रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी जनता को दिखाने के लिए दिखावा कर रहे हैं. निखिल आनंद ने इसे नाटक करार दिया है.

रिमोट कंट्रोल से चलने वाला आदमी चाहती है पार्टी
निखिल आनंद ने साफ-साफ कहा कि यह लोग सिर्फ दिखावा करेंगे. लेकिन, सच्चाई यही है कि कांग्रेस का अध्यक्ष वही होगा जो इनके रिमोट पर चलेगा. जिस तरह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बनाया गया था और रिमोट सोनिया के हाथ में था. निश्चित तौर पर कांग्रेस का अगला अध्यक्ष भी वैसा ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details