पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेटको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है. उनके ट्वीट से सियासी घमासान जारी है. हालांकि इस पर अब भाजपाकी ओर से भी पलटवार होने लगा है.
ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर बिहार में सियासी भूचाल, PM की तस्वीर पर मांझी के हमले पर BJP ने किया पलटवार
भाजपा प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी बेचैन आत्मा हैं. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर किसकी तस्वीर लगे या फिर किसकी तस्वीर नहीं लगे, इस बारे में उनसे किसी ने सुझाव नहीं मांगा है. बेचैनी में वह कुछ भी बयान दे रहे हैं. भाजपा ऐसे बयानों को तवज्जो नहीं देती है.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर उठाया सवाल
बता दें कि हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा था कि वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के बाद जो प्रमाण-पत्र दिया जा रहा है, उसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं, इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए. वैसे अगर तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा पीएम और स्थानीय सीएम की भी तस्वीर लगानी चाहिए.
बयान पर सियासत जारी
जीतन राम मांझी के इसी बयान के बाद सियासत जारी है. विपक्ष ने जीतन राम मांझी के इस बयान का समर्थन किया है. वहीं, भाजपा ने इस बयान के विरोध किया है. भाजपा की ओर से लगातार पटलवार का दौर जारी है.