पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द ही बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे और इसके लिए हम लोगों को तैयार रहना है. इसपर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं. साथ ही अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए वे उन्हें भी दिन में सपने दिखा रहे हैं.
"तेजस्वी यादव दिन में सपना देखते हैं और रात में शपथ लेते हैं. एग्जिट पोल आने के बाद जिस तरह से वह बयानबाजी कर रहे थे और उनके नेता जिस तरह से पूरे बिहार में उत्साहित होकर कारनामे कर रहे थे, वह बिहार की जनता ने देखा है. तेजस्वी यादव के नसीब में कभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं है. उन्हें सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ेगा."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी