पटनाःनए कृषि कानून को लेकर किसान संगठन के साथ-साथ विपक्षी दल भी भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन करते हुए सड़क पर उतर गए हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में बंद का कहीं कोई असर नहीं दिख रहा है. तेजस्वी यादव भी बिहार से बाहर हैं.
ये भी पढ़ेंःबोले राजद नेताः यहां हर कार्यकर्ता लालू और तेजस्वी है, केंद्र सरकार को वापस लेना होगा कृषि कानून
'इक्का-दुक्का कार्यकर्ता सड़क पर जरूर हैं. लेकिन बड़े नेता अभी तक सड़क पर नजर नहीं आये हैं. तेजस्वी यादव भी बंद का आह्वान कर बिहार से बाहर हैं. कहीं ना कहीं जनता का साथ इस भारत बंद को नहीं मिला है. किसान भी बिहार में विपक्ष के साथ नजर नहीं आ रहे हैं'- अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
अखिलेश सिंह ने साफ-साफ कहा कि बिहार के किसान जानते हैं कि नए कृषि कानून से उन्हें कहीं ना कहीं फायदा है. जैसे-जैसे कृषि कानून लागू हो रहा है. किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान के हित का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि किसान सम्मान योजना तक किसानों को मिल रहा है.
'निश्चित तौर पर किसान बहुत कुछ समझने लगे हैं. किसी भी हालात में विपक्ष के इस आंदोलन या भारत बंद में वो शामिल नहीं हो सकते हैं. बिहार में पूरी तरह से यह दिख रहा है कि राजनीतिक दल इस पर राजनीति कर रहे हैं और किसान अपने काम करने में लगे हुए हैं'-अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
बता दें कि बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज 10 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. किसान संगठनों के भारत बंद को कांग्रेस समेत तमाम गैर-एनडीए दलों ने समर्थन दिया है. आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को छोड़कर अन्य सभी ट्रेड यूनियन भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, बिहार में भी विपक्ष किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर गया है. लेकिन सरकार की सहयोगी पार्टी बीजेपी के प्रवक्ता साफ तौर पर कह रहे हैं कि बंद का कोई असर बिहार में नहीं है.
ये भी पढ़ेंःभारत बंद: किसानों ने दरभंगा में रोकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन