पटना: बिहार में उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. नेताओं के बयानबाजी भी अपने चरम पर है. ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ स्वार्थ के लिए बना है. इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है.
'दल को बचाने में जुटा महागठबंधन'
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौघरी ने कहा कि महागठबंधन में सभी नेता अपने दल को बचाने में लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी नेता ने जनता के हित के लिए गठबंधन नहीं किया है. अजीत चौधरी ने कहा कि हम पार्टी आरजेडी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार चुकी है. इससे साफ पता चलता है कि बिहार में महागठबंधन का कोई मतलब नहीं है.