बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का विपक्ष पर तंज, कहा- स्वार्थ का महागठबंधन, उपचुनाव में NDA की जीत तय - bjp attacks on mahagathbandhan

आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि कुछ दल ऐसे भी हैं, जो तेजस्वी यादव को नेता तक मानते. सभी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं.

अजीत चौधरी

By

Published : Oct 8, 2019, 5:29 PM IST

पटना: बिहार में उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. नेताओं के बयानबाजी भी अपने चरम पर है. ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ स्वार्थ के लिए बना है. इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है.

अजीत चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता

'दल को बचाने में जुटा महागठबंधन'
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौघरी ने कहा कि महागठबंधन में सभी नेता अपने दल को बचाने में लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी नेता ने जनता के हित के लिए गठबंधन नहीं किया है. अजीत चौधरी ने कहा कि हम पार्टी आरजेडी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार चुकी है. इससे साफ पता चलता है कि बिहार में महागठबंधन का कोई मतलब नहीं है.

तेजस्वी यादव पर BJP का तंज
आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कुछ दल ऐसे भी हैं, जो तेजस्वी यादव को नेता तक मानते. सभी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं.

'NDA उम्मीदवार की जीत तय'
अजित चौधरी ने कहा कि एनडीए एकजुट है और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी हमारे यहां क्लियर है. उन्होंने कहा कि सभी घटक दल एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं, इसीलिए इस उपचुनाव में बाजी महागठबंधन के किसी घटक दल की दाल गलनेवाली नहीं है. जीत एनडीए उम्मीदवार की ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details