पटना: लोकसभा चुनाव का परिणाम अभी आया भी नहीं कि नेताओं ने अपनी जीत का दावा करना शुरु कर दिया है. बिहार बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने दावा किया है कि तीसरे चरण में होने वाले 5 लोकसभा सीटों पर एनडीए के सभी प्रत्याशी विजयी होंगे.
परिवार की राजनीति करती है RJD, चुनाव में NDA की जीत तय- नवल किशोर - naval kishore
बिहार बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने दावा किया कि तीसरे चरण में होने वाले 5 लोकसभा सीटों पर एनडीए के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी.
एनडीए की जीत का दिया आश्वासन
नवल किशोर ने कहा कि चुनाव प्रचार में जिस तरह की लहर देखने को मिल रही है. निश्चित तौर पर एनडीए प्रत्याशी ही जीत रहे हैं. बिहार की जनता केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्यों से खुश हैं. जिस तरह से बिहार में विकास हुआ है, निश्चित तौर पर उसका नतीजा एनडीए के पक्ष में देखने के मिलेगा.
परिवार की राजनीति करती है राजद- नवल किशोर
बीजेपी नेता ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि राबड़ी देवी को सिर्फ और सिर्फ अपना घर और परिवार ही नजर आता है. यही कारण है कि वह आज चुनाव के समय में विलाप कर रही हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे राज्य की जनता लालू परिवार के बारे में जान चुकी है. जनता पार्टी से दूर होते चली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार लगातार अपने परिवार की राजनीति करती है. उसे जनता की फिक्र नहीं है.