पटना: भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक उपचुनाव में जीत हासिल करने पर प्रसन्नता जाहिर की है. भाजपा की ओर से दावा किया गया था कि पार्टी वहां पर 12 सीटें जीतेगी. पार्टी का दावा इस उपचुनाव में सच साबित हुआ.
पटना: BJP का दावा, उपचुनाव के बाद कर्नाटक में बनेगी स्थिर सरकार - BJP wins in Karnataka by-election
कर्नाटक में भाजपा की जीत पर पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के इन नतीजों से अब यह स्पष्ट हो गया है कि जनता स्थिर सरकार चाहती है. इसलिए भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हुआ है.
बता दें कि कर्नाटक उपचुनाव से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया था कि पार्टी वहां पर बढ़त हासिल करेगी. कर्नाटक में भाजपा की जीत पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के इन नतीजों से अब यह स्पष्ट हो गया है कि वहां की जनता स्थिर सरकार चाहती है. इसलिए भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हुआ है.
'सरकार चलाने में नहीं होगी कोई परेशानी'
भाजपा प्रवक्ता ने इस उपचुनाव को लेकर कहा था कि पार्टी के इस जीत के बाद जितनी सीटों से हमारी बहुमत कम थी. उसे पूरा करेंगे और इतना ही नहीं उससे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. इससे पूरी सरकार स्थिर हो जाएगी. सरकार चलाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.