बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का महागठबंधन पर तंज, बोले- सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है - बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नही है. प्रदेश में कांग्रेस के कारनामे से हम और वीआईपी पार्टी नाराज चल रही है.

Mahagathbandhan

By

Published : Nov 12, 2019, 3:03 PM IST

पटना: राजधानी में बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है और उनके नेता एनडीए को पर बयानबाजी कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में उपेंद्र कुशवाहा को आगे रखकर गेम खेल रही है. वहीं, कांग्रेस ने झारखंड में जेएमएम के साथ गठबंधन कर राजद को आइना दिखाया है.

'महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं'
निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस के कारनामे से हम और वीआईपी पार्टी महागठबंधन में नाराज चल रहे है, तो निश्चित तौर पर कांग्रेस बिहार में महागठबंधन की लुटिया डूबाने में लगी है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने महागठबंधन पर कसा तंज

'काम पर रखते है विश्वास'
बीजेपी प्रवक्ता ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पहले उनके दल के नेता अपने घर के झगड़े को देखें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिखर रहा है, जिस तरह से पूरे देश में विकास का झंडा प्रधानमंत्री फहरा रहे हैं. निश्चित तौर पर वह विकास की गाड़ी आगे बढ़ती रहेगी. इसमें अगर एकाध दल एनडीए से अलग भी होता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि एनडीए के नेता काम पर विश्वास करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details