पटना:एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर बिहार दौरे पर हैं. दूसरी तरफ तेजस्वी भी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरोध में सीमांचल के दौरे पर हैं. दौरे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं. वहीं, बीजेपी ने तेजस्वी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
धर्म, जाति और नफरत की राजनीति करते हैं तेजस्वी यादव- BJP - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि तेजस्वी धर्म और जाति की राजनीति करते हैं. वह लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो अपने मंसूबे में सफल होने वाले नहीं हैं.
'तेजस्वी धर्म और जाति की राजनीति करते हैं'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अमित शाह को लेकर बयान दिया था कि वो जहर घोलने बिहार आ रहे हैं. तेजस्वी के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी नफरत की राजनीति करते हैं.
'अमित शाह ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए'
बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि तेजस्वी धर्म और जाति की राजनीति करते हैं. वह लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो अपने मंसूबे में सफल होने वाले नहीं हैं. अनिल शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद जहर घोलने का काम कर रहे हैं और आरोप दूसरे पर लगा रहे हैं.