पटना:किसान बिल को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी है. बिहार में भी तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर बिल का विरोध कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस कानून से किसानों की जमीन भी छिन सकती है. इस पर बीजेपी ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव किसान कानून पर अफवाह फैला रहे हैं.
विपक्ष पर BJP का पलटवार, कहा- कृषि कानून पर भ्रम पैदा कर रहे हैं तेजस्वी - Rumor on farmers law
कृषि कानून को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर कायम है. विपक्ष सरकार पर लगातार आक्रामक है. बिहार में मुख्य विपक्षी दल को इस बात का डर है कि इस कानून से किसानों की जमीन भी छिन सकती है. वहीं, अब बीजेपी ने विपक्ष के स्टैंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
विपक्ष पर BJP का पलटवार
किसानों के हित में हैं कृषि कानून
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि किसान कानून से किसानों की आय बढ़ने वाली है. विपक्ष किसानों को भटकाने की कोशिश कर रहा है. बिल के जरिए किसानों की भूमि का नहीं फसल का एग्रीमेंट होना है. एग्रीमेंट तोड़े जाने पर किसानों को जुर्माने की राशि नहीं देनी होगी, जबकि कंपनियों को डेढ़ गुना जुर्माना देना होगा.
Last Updated : Dec 15, 2020, 8:06 PM IST