बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सभी को वैक्सीन देने की सरकार की तैयारी मुकम्मल, भ्रम ना फैलाए विपक्ष: BJP - बिहार में वैक्सीनेशन की तैयारी

देश में फिलहाल तीन कंपनियों की वैक्सीन लोगों को दिए जा रहे हैं. विपक्ष की ओर से सवाल उठाया जा रहा है कि 100 करोड़ लोगों को सरकार कैसे वैक्सीनेट करेगी. इधर, भाजपा ने भी विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है.

Preparation for vaccination in Bihar
Preparation for vaccination in Bihar

By

Published : May 15, 2021, 6:21 PM IST

पटना:कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है. बड़ी आबादी वाले देश भारत में सभी लोगों को वैक्सीन कैसे मिले. इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष की ओर से भी सवाल खड़े किए गए हैं.

दरअसल, अभी भारत में तीन कंपनियों के वैक्सीन लोगों को दिए जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि तीन कंपनियों के बदौलत इतनी बड़ी आबादी को कैसे वैक्सीनेट किया जाएगा. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह का कहना है कि 216 करोड़ वैक्सीन के लिए केंद्र की सरकार ने रोड मैप तैयार कर लिए हैं. दिसंबर तक पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन हो जाएगा और देशवासियों को मिल भी जाएगा.

डॉ. राम सागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:गड़बड़झाला! बिहार में बिना टीका लगाए कोरोना वैक्सीनेशन का मिल रहा सर्टिफिकेट

बिहार में मुफ्त कोरोना वैक्सीन
बता दें कि बिहार में मुफ्त में ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरू होने के साथ ही नीतीश कुमार की सरकार ने मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया था. अब जबकि 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details