पटना:कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है. बड़ी आबादी वाले देश भारत में सभी लोगों को वैक्सीन कैसे मिले. इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष की ओर से भी सवाल खड़े किए गए हैं.
दरअसल, अभी भारत में तीन कंपनियों के वैक्सीन लोगों को दिए जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि तीन कंपनियों के बदौलत इतनी बड़ी आबादी को कैसे वैक्सीनेट किया जाएगा. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह का कहना है कि 216 करोड़ वैक्सीन के लिए केंद्र की सरकार ने रोड मैप तैयार कर लिए हैं. दिसंबर तक पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन हो जाएगा और देशवासियों को मिल भी जाएगा.