पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लंबे समय से सियासत होती चली आ रही है. आरजेडी और जेडीयू जहां इसके पक्षधर रही है, वहीं बीजेपी ने कभी इस तरफ रूख भी नहीं किया. अब तेजस्वी यादव ने जहां एक बार फिर बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाने (Tejashwi Yadav Demanded Special Status To Bihar) का मुद्दा छेड़ दिया है, वहीं तेजप्रताप यादव ने बिहार में सरकार की स्थिरता (Tejpratap Yadav Claimed Government Fall In Bihar) पर सवाल खड़ा कर दिया. इसके बाद बीजेपी तेजस्वी, तेजप्रताप सहित लालू यादव पर हमलावर हो गई है.
इसे भी पढ़ें: 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को बिहार में मौजूदा सरकार की स्थिरता पर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सभी लोग चार दिनों के भीतर महागठबंधन में आ जाएंगे. यह सब कुछ महज चार दिनों के भीतर होने का दावा राजद नेता ने किया.
वहीं, दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर केन्द्र सहित जेडीयू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने किया था. आज अगर डबल इंजन की सरकार में भी ये नहीं मिल रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं, जो स्पेशल स्टेटस बिहार को नहीं देना चाहते हैं.