लखनऊ/पटना: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 27 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि है. सभी प्रत्याशी मंगलवार को विधानसभा में नामांकन करेंगे.
BJP ने राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित - पटना
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने राज्यसभा के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.
लखनऊ
8 प्रत्याशियों का नाम घोषित
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने राज्यसभा के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी का नाम शामिल है.