पटना:भारतीय जनता पार्टी ने बैकुंठपुर विधायक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा और आयोग से शिकायत की. बीजेपी का आरोप है कि बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर प्रसाद ने अपने नामांकन के समय अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमों की जानकारी को छुपाया है. उन्होंने अपने खिलाफ बेतिया और दरभंगा में लंबित दो आपराधिक मामलों की जानकारी का शपथ पत्र में जिक्र नहीं किया.
RJD के बैकुंठपुर विधायक के खिलाफ BJP पहुंची चुनाव आयोग
राजद के एक और विधायक के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर बैकुंठपुर विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और विधि सम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया.
फर्जी नोटरी से तैयार कराया शपथ पत्र
भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि प्रेम शंकर प्रसाद ने शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है. कई जानकारियां छुपाई गई हैं. अपने खिलाफ लंबित आपराधिक घटनाओं का जिक्र नहीं किया है. निर्वाचित विधायक ने अपनी संपत्ति और बैंक खातों की गलत जानकारी अपने शपथ पत्र में दी है.
वरिष्ठ अधिवक्ता एस डी संजय ने कहा कि विधायक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है. लिहाजा हम लोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और न्यायालय से अनुरोध करेंगे कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए.