बिहार में योगी मॉडल की मांग पटना: बिहार के विभिन्न जिलों से सामने आ रही आपराधिक घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पटना के बिहटा के छात्र तुषार अपहरण-हत्याकांड और मुजफ्फरपुर के कांटी के राहुल सहनी हत्याकांड ने एक बार फिर सेबिहार में जंगलराज की वापसी के कयासों को हवा दे दी है. बीजेपी के नेता बिहार में बढ़ते अपराध के लिए महागठबंधन सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं और डंके की चोट पर कह रहे हैं कि बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए योगी मॉडल की जरूरत है.
पढ़ें- Tushar Kidnapping Murder Case: सदन में उठा तुषार अपहरण-हत्याकांड मामला, आक्रोशितों ने सड़क पर की आगजनी
बिहार में योगी मॉडल की मांग: ऐसा नहीं है कि बिहार में योगी मॉडल की मांग नई है. जब बीजेपी जेडीयू के साथ सरकार में थी तब भी नीतीश मॉडल और योगी मॉडल को लेकर वाद विवाद चलता रहता था, बयानबाजी होती रहती थी. बिहार में बढ़ते क्राइम के बाद बीजेपी को महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला करने का मौका मिल गया है. बीजेपी के नेताओं ने एक स्वर में महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए बिहार मे योगी मॉडल की डिमांड की है.
बोले तारकिशोर- 'ऐसा मॉडल जरूरी': बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लेकिन महागठबंधन सरकार को इससे कुछ लेना-देना नहीं है. सत्ता और तंत्र का फोकस कहीं और ही है. बिहार में क्राइम पर रोक लगाने के लिए एक सख्त मॉडल की जरूरत है जिसके डर से अपराधी कांपे और अपराध करने से पहले दस बार सोचे.
"बिहार में अपराध बढ़ा है. बिहटा में छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. सीएम नीतीश की पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. बिहार में योगी मॉडल की जरूरत है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टू सीएम, बिहार
'क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल!': वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार पर जमकर हमला किया. विजय सिन्हा ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि अब बिहार में जंगलराज लौट आया है. अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है. मुजफ्फरपुर में राहुल सहनी की हत्या कर दी जाती है लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. पीड़ितों को पुलिस की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिला. अपराधी परिवार को अभी भी धमका रहे हैं. साथ ही उन्होंने मंत्री इसराइल मंसूरी का इस घटना में हाथ बताया है.
"सदन के अंदर सीएम नीतीश कुमार के सामने हमने मंत्री इसराइल मंसूरी के संदर्भ में जब सवाल किया और जवाब मांगा तो सीएम ने जवाब नहीं दिया. राहुल सहनी की हत्या कराने का आरोप मंत्री पर है. बेटे के बाद दामाद की हत्या कराने की धमकी मिल रही है. तुषार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. इसपर भी सरकार का जवाब नहीं आया.- विजय चौधरी, नेता प्रतिपक्ष
'बिहार में लागू हो योगी मॉडल': वहीं बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. उन्हें लग रहा है कि उनकी सरकार आ गई है. लाइसेंसी के साथ ही अवैध हथियार भी अब बाहर आ गए हैं. लोग सड़कों पर लेकर घूम रहे हैं. बिहार में 2005 से पहले का शासनकाल लौट आया है. हालात को देखते हुए जनता चाहती है कि बिहार में योगी मॉडल लागू हो.
"बिहार में अपराध की घटनाओं मे बेतहाशा वृद्धि हुई है.पटना में छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. एनएमसीएच के चिकित्सक 17 दिनों से लापता हैं. ऐसे में योगी मॉडल ही बिहार में क्राइम कंट्रोल का रास्ता है."- पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक
क्या है पूरा मामला?:दरअसल बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है. पटना के बिहटा से 16 मार्च को एक शिक्षक के बेटे तुषार का अपहरण कर हत्या कर दी गई. वहीं मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अतर्गत राहुल सहनी की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिय था. इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं एनएमसीएच के डॉक्टर का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था. 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चिकित्सक को ढूंढ नहीं सकी है. ऐसे और भी कई मामले हैं, जिनको लेकर बीजेपी महागठबंधन सरकार खासकर नीतीश कुमार पर हमलावर है.
क्या है योगी मॉडल:यूपी में योगी आदित्यनाथ के काम के तरीकों की काफी सराहना की जाती है. उन्हें बुलडोजर बाबा भी कहा जाने लगा है. योगी आदित्यनाथा ने दंगाईयों और अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिए. इसके बाद से तो यूपी में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान यूपी में बुलडोजर जरूरी जैसे नारे भी दिए गए. योगी आदित्यनाथ की त्वरित कार्रवाई ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी है. कहा ये भी जाता है कि यूपी में जितना पसंद नरेंद्र मोदी को किया जाता है उतना ही योगी भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अब बिहार में भी बीजेपी सदस्य जोर-शोर से योगी मॉडल की वकालत कर रही हैं.