बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Udhayanidhi Stalin के खिलाफ पटना में BJP का प्रदर्शन, कहा- 'चंदा जमाकर इन सनातन विरोधियों को पाकिस्तान भेजेंगे' - ETV Bharat Bihar

सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करने वाले तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का विरोध बढ़ता जा रहा है. पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर जलाई और मांफी की मांग की. नेताओं ने कहा कि ऐसे सनातन विरोधियों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 4:08 PM IST

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

पटना:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिनके खिलाफ बीजेपी ने राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया. वीरचंद पटेल स्थित महावीर मंदिर के सामने महानगर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि की फोटो हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और अपना आक्रोश जाहिर किया. इनका कहना है कि उनके विवादित बयान से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के दिल को ठेस पहुंची है. लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Remark on Sanatan Dharma : मुजफ्फरपुर कोर्ट में तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर परिवाद दायर

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन:उदयनिधि स्टालिन की तस्वीर के साथ कार्यकर्ताओं ने कुछ स्लोगन भी लिखा था. जिसमें एक में लिखा था, 'मैं हूं कोरोना का बेटा और मैं खुद डेंगू.' इस दौरान बीजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि जिस तरह से उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है, वह बेहद शर्मनाक है. इस बयान के खिलाफ हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे अदालत भी जाएंगे.

"उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया गया है. जिससे सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के दिल को ठेस पहुंची है. इसके खिलाफ हमलोग अदालत में जाएंगे. इस बयान के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी दोषी हैं. इंडिया गठबंधन के सनातन विरोध लोगों को पाकिस्तान भेजने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चंदा वसूलेंगे और पॉकेट से 11 और 21 रुपये चंदा देंगे"- कृष्ण कुमार कल्लू, नेता, बीजेपी महानगर, पटना

नीतीश-तेजस्वी समेत इंडिया गठबंधन पर हमला:कृष्ण कुमार कल्लू ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बयान के लिए तमिलनाडु के मंत्री के साथ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी दोषी हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के सनातन विरोधी लोगों को पाकिस्तान भेजने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चंदा वसूलेंगे और अपने पॉकेट से भी 11-11 और 21-21 रुपये चंदा देंगे, ताकि ये लोग पाकिस्तान चले जाएं.

सनातन धर्म डेंगू मलेरिया की तरह- उदयनिधि: दरअसल शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में बोलते हुए उदयनिधि ने कहा था, 'यह धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. सनातन मच्छर से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की तरह है. इसे खत्म कर देना चाहिए.' वहीं विवाद बढ़ने के बावजूद वह अपने बयान पर कायम हैं. उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और पूर्व सीएम करुणानिधि के पोते हैं. पिछले साल ही उनको सरकार में खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details