बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, छपरा शराब कांड को लेकर विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान छपरा शराब कांड पर चर्चा नहीं कराए जाने सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी ने आज विधानसभा परिसर में प्रदर्शन (BJP protest in Bihar assembly premises) किया. बीजेपी के नेता लगातार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन
विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2022, 1:42 PM IST

विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. छपरा में 73 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर हमलावर है. सरकार की नीतियों से नाराज होकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को बीजेपी से विधान परिषद और विधानसभा के सभी सदस्यों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया.

ये भी पढ़ें- 'विधानसभा सत्र के दौरान दबाई गई विपक्ष की आवाज.. आज BJP करेगी प्रदर्शन', विजय सिन्हा का बयान

विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन: जहरीली शराब पीकर हो रही लोगों की मौत को लेकर बीजेपी आक्रमक है और सरकार से जवाब मांग रही है. निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. पार्टी नेताओं की मांग है कि सरकार जब तक उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.

"जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही है और आंकड़ा 100 के पार जा चुका है. हम चाहते हैं कि मृतक के परिजनों को सरकार मुआवजा दे. पहले भी गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत के बाद मुआवजा दिया गया था. अभी सरकार मुआवजा देने से परहेज क्यों कर रही है."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि "सरकार शराबबंदी के मोर्चे पर पूरी तरह विफल है. शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है और लोग जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में समा रहे हैं. पहले भी सरकार जहरीली शराब से मौत के मामले में मुआवजा दे चुकी है और छपरा में भी सरकार को मुआवजा देना चाहिए."- मंगल पांडे, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

"जहरीली शराब से मौत के मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोषी हैं. बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल साबित हुई है. मेरी मांग है कि पीड़ितों को सरकार तत्काल मुआवजा दे और जहरीली शराब से मौत के मामले की जांच न्यायिक आयोग से कराई जाए."- सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, बिहार विधान परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details