पटना:राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई का डंडा चला रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लालू परिवार के लिए ईडी सीबीआई की चार्जशीट गहना है. उन्होंने कहा कि 1996 से सीबीआई और ईडी का कार्रवाई लालू परिवार पर चल रहा है. जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तो वह चारा खा गए और रेल मंत्री थे तो गरीबों की नौकरी खा गए.
27 साल से लालू का परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त:बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार अखंड भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. भ्रष्टाचार के मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ तब कार्रवाई शुरू हुई जब भाजपा की सरकार भी नहीं थी. उन्होंने कहा कि 27 साल से लालू प्रसाद यादव का परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक रहा है. लालू यादव को जेल पहुंचाने का काम जदयू और कांग्रेस ने किया. जदयू ने जेल पहुंचाया और कांग्रेस ने लालू यादव को समाप्त कर दिया. लालू यादव सीबीआई के द्वारा जेल गए थे. अब ईडी की कार्रवाई में जेल जाएंगे.