पटना:नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से बीजेपी आक्रमक है. पिछले साल बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली की और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वैशाली से हुंकार भरेंगे. वैशाली से नड्डा सभी लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. इसके लिए विस्तारकों को भी टास्क दिया गया है. 2019 में जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे तो लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटों पर बिहार में जीत मिली थी, लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं. बदली तस्वीर में अब पार्टी हर महीने दो से तीन लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. (BJP Mission 2024) (BJP Mission 2024 From Vaishali)
जेपी नड्डा का वैशाली दौरा: पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का भी 2 दिनों तक कार्यक्रम चला और 2024 की तैयारी को लेकर लोकसभा स्तर संयोजक भी नियुक्त किए गए. अब वैशाली में 3 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम होने जा रहा है. बिहार में बीजेपी की 40 लोकसभा सीटों पर नजर है. बिहार के जिन सीटों पर पार्टी की नजर है, वह है, पूर्णिया, गया, झंझारपुर, नवादा, वैशाली, वाल्मिकीनगर, किशनगंज, कटिहार, सुपौल और मुंगेर. इन सीटों पर पार्टी खुद को कमजोर महसूस करती है और मजबूती के लिए विस्तारकों को काम भी सौंपा गया है.
बीजेपी का मिशन 40: मिशन 2024 और मिशन 40 के लिए लोकसभा स्तर पर संयोजक की भी नियुक्ति की गई है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम का भी फैसला हुआ. उसी के तहत साल के शुरुआत में ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वैशाली में जनसभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा प्रवास के तहत जेपी नड्डा का पहला कार्यक्रम है और इसकी शुरुआत बिहार के वैशाली से हो रही है. जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
इन मुद्दों पर नीतीश कुमार को घेरेगी बीजेपी: नड्डा के निशाने पर निश्चित रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे क्योंकि जिस प्रकार से उन्होंने पाला बदला है उसको लेकर हमला बोला जाएगा.कानून व्यवस्था के साथ जहरीली शराब से मौत जैसे मुद्दे पर बीजेपी लगातार हमलावर है. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नए साल से 2024 की लड़ाई का आगाज करेंगे और बिहार में लोकसभा का बूथ स्तर पर तैयारी का यह पहला कार्यक्रम होगा.
'2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी': वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर भी बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. वैशाली से अपना कार्यक्रम शुरू करेंगे और हर एक लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लोकसभा चुनाव के तैयारी में लग जाएंगे. जिस तरह से पिछली बार एनडीए गठबंधन को बिहार में लोकसभा चुनाव में 39 सीट आया था. हम दावा करते हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को सभी सीटों पर विजय प्राप्त होगा. एक सीट जो विपक्ष के लोग लोकसभा में जीते थे. इस बार वह भी नहीं मिलेगा. बिहार में 40 में 40 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उसकी तैयारी हम लोग कर रहे हैं.