पटना :बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक शुरू होने वाली है. ऐसे में बीजेपी नेता कहां पीछे रहने वाले थे. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक धड़ाधड़ पोस्टर अटैक किये जा रहे हैं. सभी पोस्टर विपक्षी एकता की बैठक पर तंज कसते हुए बनाए गए हैं. साथ ही इन पोस्टरों के माध्यम से विपक्षी एकता की खामियों को दर्शाने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें :Bihar Politics: 'लालू में वोट लाने की क्षमता नहीं', बोले सुशील मोदी- लोकसभा में एक भी सीट नहीं.. वो देंगे BJP को चुनौती?'
महागठबंधन को बताया ठगबंधन:सबसे पहले सुशील मोदी ने चार पोस्टर ट्वीट कर महागठबंधन को ठगबंधन बताया है. इसमें एक पोस्टर में लिखा गया है कि 'लालू एंड परिवार को बताया था भ्रष्टाचारी, अब तेजस्वी और नीतीश से चला रहे हैं यारी..'. यह व्यंग्य केजरीवाल और ममता बनर्जी के ऊपर किया गया है, जो पहले लालू परिवार के भ्रष्टाचार के विरोध में बोलते थे. तीसरे पोस्टर में विपक्षी दलों से पीएम का चेहरा बताने को कहा जा रहा है. इस पर लिखा गया है कि 'अभी तो मन ही मन हम सब हैं, लेकिन चुनाव बाद आपसी सरफुटव्वल करके तय कर लेंगे..' चौथा पोस्टर कांग्रेस के साथ नीतीश-लालू पर निशाना करते हुए हैं. इसमें लिखा है कि 'कांग्रेस के खिलाफ ही बनाया अपना जनाधार, आज उसी से हाथ मिलाने के लिए हैं बेकरार..'
कांग्रेस से लोकतंत्र बचाने का आग्रह: दूसरे ट्वीट में भी सुशील मोदी ने कुल चार पोस्टर और कुछ समाचार पत्रों के कटिंग को डाला. इस ट्वीट के माध्यम से अलग-अलग पोस्टरों में आपातकाल के वक्त कांग्रेस के विरोध में लालू और नीतीश को खड़ा दिखाया गया है. पोस्टर पर एक ओर इंदिरा गांधी का विरोध करते लालू-नीतीश को 'लोकतंत्र का काला अध्याय वापस लो..' का नारा लगाते दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरह आज की तिथि में 'लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारा अध्याय शुरू करिए सर..'लिखते हुए तेजस्वी और नीतीश को राहुल गांधी का पैर पकड़ते पोस्टर लगाया है. इसके अलावा एक पोस्टर में परिवारवाद पर भी व्यंग्य किया गया है.
'दुल्हन का पता नहीं, दर्जन भर दुल्हे तैयार':तीसरे ट्वीट में लालू और नीतीश का एक रोचक पोस्टर है. इसमें तब और अब करके एक ओर पहले नीतीश कुमार को लालू यादव का विरोध करते दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ लालू के गोद में नीतीश कुमार को बैठा दिखाया गया है. वहीं सबसे दिलचस्प जो पोस्टर है उसमें विपक्षी एकता पर तंज कसते लिखा गया है कि 'दुल्हन का पते नहीं और दुल्हा दर्जन भर तैयार..' 'इसी तरह से इसमें ही बेगाने शादी में अब्दुल्ला दीवाना..' और 'जनता को न रोजी दिया न मकान लेकिन बाहर से बुला रहे मेहमान..' जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं. इसके अलावा एक पोस्टर राहलु गांधी की तस्वीर के साथ है. इसमें इमरजेंसी, सिख दंगा, कश्मीरी हिंदू नरसंहार को दिखाया गया है. इसके साथ ही 'यहां तक भारत मोहब्बत से चल रहा था. 9 साल में 2200 आतंकी क्या ठोके.. भारत टूटा हुआ और नफरती दिखने लगा..' का स्लोगन भी लिखा हुआ है.
एक दूसरे में विरोधाभास: चौथे ट्वीट में सुशील मोदी ने लालू और केजरीवाल को गले मिलते दिखाया है. इसमें केजरीवाल लालू यादव से पूछ रहे हैं कि 'करोड़ों का चारा कैसे खा लेते हैं आप लालू जी? इस पर लालू बता रहे हैं जैसे आम आदमी बताकर तुम शीश महल बनवा लेते हो..' इसके अलावा एक पोस्टर लालू और नीतीश के पुराने बयान को लेकर भी है जिसमें लालू यादव नीतीश कुमार के विसर्जन की बात कर रहे हैं और नीतीश कुमार खुद को गोली मरवाने की बात कहते दिख रहे हैं. वहीं एक पोस्टर में तेजस्वी के नीतीश को लेकर नए और पुराने दो बयान दिखाए गए हैं. इसमें एक में नीतीश को तेजस्वी ठग कह रहे हैं, वहीं दूसरे में नीतीश कुमार को 2024 के प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत उम्मीदवार बता रहे हैं.
अकेले मोदी सब पर भारी: अंतिम ट्वीट में सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री को अकेले पूरे विपक्ष पर भारी बताया है. इसमें लिखा हुआ है कि 'एक अकेला मोदी, सब पर भारी पड़ रहा है..' दूसरे पोस्टर में ममता बनर्जी और टीएमसी विधायक मनोरंजन व्यापारी के बयान एक 'बिहारी सौ बीमारी' के साथ लिखा हुआ है कि 'बिहारी भूला नहीं है अपना अपमान..' 'हर बिहारी की तरफ से करारा जवाब मिलेगा..' तीसरे पोस्टर में ममता बनर्जी, केजरीवाल और अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा है सर्जिकल स्ट्राइक में जवानों के पराक्रम के सबूत मांगने वालों का चेहरा भूला नहीं है देश.