बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OBC आरक्षण पर बोले BJP सांसद- विपक्ष का रवैया दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं - मोदी सरकार ओबीसी बिल

ओबीसी बिल बन जाने के बाद राज्य सरकारों को ओबीसी यानी अन्य पिछड़ी जातियों की लिस्ट अपने हिसाब से तैयार करने का अधिकार मिल गया है. इस बिल के समर्थन में बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि इससे पूरे देश में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा.

बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक

By

Published : Aug 14, 2021, 2:31 PM IST

पटना: मोदी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में जातियों को शामिल करने की शक्ति राज्यों को देने वाला संविधान संशोधन बिल (Constitution Amendment Bill) लोकसभा में पारित हो गया है, जिसके पक्ष में विपक्ष भी हैं. पूरे सत्र में यह पहला ऐसा दिन था जब किसी बिल पर शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा की गई. पूरे विपक्ष ने ओबीसी से जुड़े इस बिल का समर्थन किया. वहीं बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (BJP MP Sushil Kumar Singh) ने कहा कि ओबीसी बिल(OBC Bill) पास होने से पूरे देश में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें:दीपांकर भट्टाचार्य का तंज- 'BJP जनसंख्या नियंत्रण की हिमायती, लेकिन RSS चाहता है बढ़नी चाहिए हिंदुओं की आबादी'

बीजेपी सांसद ने कहा कि जब देश में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन हो रहा था, तो कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था. आज वहीं विपक्षी पार्टियां जातीय जनगणना को लेकर बात कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के सांसद है और जातीय जनगणना को लेकर जो स्टैंड हमारे पार्टी का है, वही हमारा भी है.

ये भी पढ़ें:BJP के दावे से CM ही असंतुष्ट, पूरी नहीं हुई OBC के हक की लड़ाई: कांग्रेस

बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे है कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, वे गलत हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह सदन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया है, उसे पूरे देश के लोगों ने देखा है. विपक्ष को मुद्दे पर बहस करना चाहिए न कि इस तरह का आचरण करना उचित है. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने में करोड़ो रुपये प्रतिदिन खर्च किये जाते हैं. विपक्षी सदस्य को चाहिए की जनहित जुड़े मुद्दे को सदन में उठाया जाए.

देखें रिपोर्ट.

अलग-अलग पार्टी का अलग-अलग स्टैंड होता है. हमारी पार्टी का जो स्टैंट है हम उसके साथ हैं. इस संविधान संशोधन बिल से पूरे देश के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को फायदा होगा. जब ओबीसी आयोग बना था तो कांग्रेस और अभी जो लोग विरोध कर रहे हैं उन लोगों ने अटका कर रखा था. हमारी सरकार ने इसे दर्जा दिया है. इस बिल की सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार ने राज्यों को अधिकार दिया है कि वे जातियों की पहचान कर श्रेणी में शामिल कर सकेंगे. -सुशील कुमार सिंह, बीजेपी सांसद

राहुल जी की बात पर तो मैं कोई प्रतिक्रिया देना ही नहीं चाहता लेकिन जहां तक विपक्ष का सवाल है, तो संसद चर्चा के लिए, कानून बनाने के लिए और जनता के सवालों को रखने के लिए होती है. संसद हंगामा और कागज फाड़ने के लिए नहीं होती है. संसद जनता के सवालों के चर्चा के लिए होती है. विपक्ष ने संसद को हंगामा करने का एक मंच समझकर रख लिया है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है लेकिन विपक्ष का जिस तरीके का रवैया है, वे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. -सुशील कुमार सिंह, बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details