बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टेटस पर बोले रुडी- केंद्र से पूरा पैसा मिलने के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों है, पहले इसका जवाब मिलना चाहिए - बीजेपी और जेडीयू में टकराव

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी (BJP MP Rajeev Pratap Rudy) ने बीजेपी और जेडीयू में टकराव (Dispute Between BJP and JDU) से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सभी दल की अलग-अलग मुद्दों पर अलग-अलग राय होती है. वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Special Status to Bihar) पर कहा कि केंद्र से पूरा पैसा मिलने के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों है, इसका जवाब पहले मिलना चाहिए.

स्पेशल स्टेटस पर बोले राजीव प्रताप रुडी
स्पेशल स्टेटस पर बोले राजीव प्रताप रुडी

By

Published : Feb 8, 2022, 6:00 PM IST

नई दिल्ली/पटना: जेडीयू की ओर से लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Special Status to Bihar) उठ रही है, जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी इसके पक्ष में नहीं दिख रही है. इस वजह से पिछले कुछ समय से बीजेपी और जेडीयू में टकराव (Dispute Between BJP and JDU) मचा हुआ है. वहीं, इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी (BJP MP Rajeev Pratap Rudy) ने कहा कि केंद्र सरकार हर योजना में बिहार को 70% राशि दे रही है. इतनी ही राशि अन्य पिछड़े राज्यों को मिली थी, जोकि विकसित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से पूरे पैसा मिलने के बाद भी बिहार पिछड़ा राज्य क्यों है, इसका जवाब सबसे पहले मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में बिहार के 'नल जल योजना' की गूंज, देखें कैसे आपस में ही भिड़ गए BJP-JDU के सांसद

रुडी ने कहा कि पिछले 60 सालों से बिहार पिछड़ा राज्य है, चाहे किसी की भी सरकार रही हो. सबसे पहले इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है कि बिहार में कहां कमी है. कहां पर चीजें दुरुस्त करने की जरुरत है. इन सब के बाद ठोस नीति बनाने की जरुरत है ताकि तेजी से बिहार का विकास हो. उन्होंने बिहार में लागू शराब बंदी पर कहा कि नीतीश कुमार का अच्छा निर्णय है. गुजरात सहित कई और राज्यों ने शराबबंदी लागू किया है. लेकिन इसको और किस तरह तरह से सख्ती से लागू किया जाए और जमीन पर और सफल बनाया जाए, इस दिशा में भी काम करने की जरुरत है. कई राज्यों ने शराबबंदी की घोषणा की और बाद में सख्ती से लागू करने के लिए समीक्षा भी की.

वहीं, बीजेपी और जेडीयू में टकराव पर सारण सांसद ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना या शराबबंदी को लेकर कोई टकराव नहीं है. सभी दल की अलग-अलग मुद्दों पर अलग-अलग राय होती है. बिहार सरकार मजबूती से बिहार में चल रही है. नीतीश बिहार में हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं.

"गठबंधन पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. टकराव नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री एक सक्षम मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने बहुत क्षेत्रों में बहुत काम किया है. सड़क हो, बिजली हो, इंक्लूसिव ग्रोथ हो या महिलाओं के लिए हो. एक और रास्ता ढूंढने के लिए हम सब अपील कर रहे हैं. कोई टकराव नहीं है, गलत है"- राजीव प्रताप रुडी, बीजेपी सांसद, सारण

ये भी पढ़ें: बीजेपी MLC का दावा- बिहार में एनडीए एकजुट, कुछ मुद्दों पर हमारी विचारधारा में भिन्नता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details