बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP सांसद का PM के लिए कविता पाठ, 'करते हो तुम ओ मोदी मेरा नाम हो रहा है' - पटना हाई कोर्ट की बेंच

सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी दरभंगा में हवाई उड़ान शुरू करवा रहे हैं. उन्होने पीएम मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि प्रभु तुम्हारी कृपा से सब काम हो रहा है. करते हो तुम ओ मोदी मेरा नाम हो रहा है.

दरभंगा से BJP सांसद
दरभंगा से BJP सांसद

By

Published : Jun 28, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:29 PM IST

दरभंगा: इलाज के लिए बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में बनने वाले एम्स में केजरीवाल का इलाज कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की.

सांसद ने बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली में दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस वर्चुअल रैली को दिल्ली से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी संबोधित किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'केजरीवाल बिहार के लोगों का कर रहे अपमान'
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इलाज के लिए दिल्ली जानेवाले लोग वर्षों से अपमान सह रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि बिहारी 500 रुपये लेकर आते हैं और दिल्ली में 5 लाख का इलाज कराकर वापस चले जाते हैं. सांसद ने सवाल उठाया कि क्या केजरीवाल अपने पिता के घर से या अपनी जेब से ये पैसे चुकाते हैं, जो इस तरह की बात कह रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हमें पीएम मोदी ने कहा है कि दरभंगा में एम्स बनाया जाएगा. जिसमें केजरीवाल का इलाज कराया जाएगा.

गोपालजी ठाकुर, सांसद दरभंगा

'दरभंगा में शुरू होगी हवाई सेवा'
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी दरभंगा में हवाई उड़ान शुरू करवा रहे हैं. यहां का हवाई चप्पल पहननेवाला व्यक्ति भी हवाई सफर करेगा. उन्होने पीएम मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि प्रभु तुम्हारी कृपा से सब काम हो रहा है. करते हो तुम ओ मोदी मेरा नाम हो रहा है.

'दरभंगा में स्थापित हो पटना हाई कोर्ट की बेंच'
भाजपा सासंद ने वर्चुअल रैली में दिल्ली से भाग ले रहे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दरभंगा के लोगों की यह काफी पुरानी मांग है. हाई कोर्ट की बेंच बन जाने के बाद यहां के लोगों को न्याय के लिए पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details