नई दिल्ली/पटना:बिहार के सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान (BJP MP Chhedi Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को जेडीयू ब्लैकमेल करती है, जोकि बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले लड़ना चाहिए था. अगर हम अकेले चुनाव लड़ते तो अपने दम पर बहुमत में आ जाते. हमें नीतीश कुमार की जरूरत ही नहीं पड़ती.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा नेता नहीं मानते संजय जायसवाल, कहा- 'उनके बारे में जवाब हमारे विधान पार्षद देंगे'
छेदी पासवान ने कहा कि बिहार में 74 विधायकों के साथ एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है और बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं लेकिन बिहार सरकार में लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायकों की अनदेखी होती है. उनकी मांग नहीं सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि जेडीयू लगातार बीजेपी पर दबाव बनाती रहती है. बीजेपी को दबाव में रहने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने और कुर्सी पर बने रहने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. हम लोग बड़ी पार्टी हैं, इसलिए ढाई साल बाद नीतीश कुमार की जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की अनदेखी हो रही है.