पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद पद्मश्री डॉ. सी. पी. ठाकुर ने भी अपनी पत्नी के साथ फ्रेजर रोड, पटना स्थित अपने आवास पर मोमबत्ती जलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने के लिए रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद कर बालकनी में मोमबत्ती जलाई.
पद्मश्री सीपी ठाकुर ने भी कैंडल और मोमबत्ती जलाकर किया प्रधानमंत्री के आह्वान का स्वागत - corona death in bihar
डॉ. ठाकुर ने कहा कि हमें कोरोना रुपी अंधकार को प्रकाश के माध्यम से भगाना है. हमारा उद्देश्य केवल दीप जलाना नहीं है, यह दीप जनता में विश्वास की रोशनी को जगायेगा.
डॉ. ठाकुर ने कहा कि हमें कोरोना रुपी अंधकार को प्रकाश के माध्यम से भगाना है. हमारा उद्देश्य केवल दीप जलाना नहीं है, यह दीप जनता में विश्वास की रोशनी को जगायेगा. हमें लोगों में यह उत्साह जगाना है कि हम इस कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. हम इस जंग में अकेले नहीं हैं. देश की 130 करोड़ जनता पूरे आत्मबल से इसे हराने के लिए एकजुट है.
सी पी ठाकुर ने की जनता से अपील
डॉ. ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मानव जाति पर बहुत बड़ा संकट आया हुआ है. एक युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसी स्थिति में हमें समाज को जागरूक करना है. समाज के मनोबल को बढ़ाना है और समाज की एकता को कायम रखना है. उन्होंने कहा कि किसी भी संकट के समय अगर हमारा आत्मबल मजबूत है, तो हम संकट का मुकाबला ना केवल मबजूती से कर सकते हैं, बल्कि उस पर विजय भी प्राप्त कर सकते हैं. इसीलिए कहा गया है कि “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत है.”