बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी MLC टुन्ना पांडे के भाई ने ज्वाइन की RJD, कहा- तेजस्वी से प्रभावित हूं

राजद में शामिल होने के बाद बच्चा पांडे ने कहा कि मेरी और मेरे भाई की राजनीति अलग-अलग है. भाई टुन्ना पांडे भाजपा में हैं, जबकि वे लोजपा में थे. उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी यादव की से काफी प्रभावित हैं.

बच्चा  पांडे
बच्चा पांडे

By

Published : Jul 9, 2020, 7:55 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में दलबदल तेज हो गया है.हर नेता अपने मजबूत सियासी ठिकाने की तलाश में हैं. ऐसे हालात में कब कौन अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थाम ले, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी क्रम में बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे के भाई बच्चा पांडे ने गुरुवार को राजद का दामन थाम आगे बढ़ने का फैसला लिया.

बच्चा पांडे राबड़ी आवास पर हुई विधायकों की बैठक में राजद में अधिकारिक रूप से शामिल हुए. मौके पर बच्चा पांडे ने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष के काम से प्रभावित होकर राजद में समाजसेवा के लिए शामिल हुए हैं.

'भाई और मेरी राजनीति अलग-अलग'
राजद में शामिल होने के बाद बच्चा पांडे ने कहा कि मेरी और मेरे भाई की राजनीति अलग-अलग है. मेरे भाई टुन्ना पांडे भाजपा में हैं जबकि वे इससे पहले लोजपा में थे. लोजपा से वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राजनीति से प्रभावित होकर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं. तेजस्वी की विचारधारा से हम काफी प्रभावित थे. वहीं, सिवान से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो आदेश करेगी, वे उसका शत-प्रतिशत पालन करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इससे पहले राजद में हुई थी टूट
इससे पहले राजद के पांच विधान परिषद सदस्यों ने खुद को पार्टी से किनारे कर जदयू का दामन थाम लिया था. बीते एक-डेढ़ दशक में बिहार का राजनीतिक इतिहास देखें, तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की गैरमौजूदगी में सबसे अधिक टूट राजद में ही हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details