पटना: पूर्ण शराबबंदी को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रहा है. प्रेस कॉफ्रेंस करतेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे बड़े शराब माफिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. इसको लेकर बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें-तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
'जब पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी तो जिन लोगों ने इसका समर्थन किया था. आज वही लोग पता नहीं किस मुंह से इसका विरोध कर रहे हैं. कहीं ना कहीं इसके पीछे भी कोई बड़ा कारण होगा. यही वजह है कि शराबबंदी को लेकर आजकल विपक्ष के सुर बदले हैं. और तरह तरह की बात विपक्ष में बैठे लोग कर रहे हैं.'- संजय मयूख, बीजेपी विधान पार्षद
तेजस्वी यादव पर बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने किया पलटवार 'सीएम की शुचिता को लेकर उदाहरण देते हैं लोग'
संजय मयूख ने कहा कि जिस तरह का सवाल तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री की शुचिता को लेकर उठा रहे हैं, वो गलत है. सीएम की मिसाल लोग देते हैं.
क्या कहा था तेजस्वी ने...
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला था.उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का सबसे बड़ा शराब माफिया बताया. इसके साथ ही बीते दिनों मंत्री राम सूरत राय के प्लॉट से शराब बरामदगी के मसले पर उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बेबस हो चुके हैं. सब कुछ जानने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं. नीतीश कुमार से बड़ा बेबस मुख्यमंत्री पूरे देश में नहीं है.