पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani assembly by election 2022) को लेकर वोटिंग जारी है. वोटिंग खत्म संपन्न भी नहीं हुई कि अभी से पार्टियां जीत की दावा करने लगी. इसी अंतराल में BJP के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का बयान सामने आया है. जिसमें किशोर ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत होगी. सीन में दूर-दूर तक जदयू कहीं भी नहीं है.
यह भी पढ़ेंःKurhani By Election LIVE: कुढ़नी में मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 37% वोटिंग
उपचुनाव में जदयू के वोटर नहींःकुढ़नी विधानसभा में आज उपचुनाव में जदयू के वोटर नहीं दिख रहे हैं. कहा कि जनता दल यूनाइटेड राजद के कंधे पर तीर रखकर चलाने का काम कर रही है. जब चुनाव प्रचार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गए थे तो कभी लालू यादव के ऑपरेशन तो कभी अपने परिवार की बात कहकर वोट मांग रहे थे. जनता ने सब कुछ भांप लिया है. नवल ने कहा की अभी भी जो जदयू के पास 40-44 विधायक हैं वे नरेंद्र मोदी की कृपा से हैं