बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी MLC का दावा- बिहार में एनडीए एकजुट, कुछ मुद्दों पर हमारी विचारधारा में भिन्नता

बीजेपी विधान पार्षद देवेश कुमार (BJP MLC Devesh Kumar) ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए एकजुट (All is Well in Bihar NDA) है. उन्होंने कहा कि जेडीयू का कुछ मुद्दों पर अलग मत है और हमारा भी कुछ मुद्दों पर अलग मत है लेकिन बिहार विकास के पथ पर चले, इस पर हम एक मत हैं.

बिहार में एनडीए एकजुट
बिहार में एनडीए एकजुट

By

Published : Feb 8, 2022, 5:14 PM IST

पटना:इन दिनों बिहार में स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी और जेडीयू में घमासान (Dispute Between BJP and JDU) मचा हुआ है. दोनों ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है. ऐसा लगता है कि मानो कभी भी दोनों दलों की राहें अलग हो सकती हैं. हालांकि बीजेपी विधान पार्षद देवेश कुमार (BJP MLC Devesh Kumar) का दावा है कि एनडीए में सब ठीक है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग मुद्दों पर राय भिन्न हो सकती है लेकिन बिहार के विकास को लेकर हम एकमत हैं.

ये भी पढ़ें: BJP सांसद का बड़ा बयान- CM बनने के लिए दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश, भाजपा का हो मुख्यमंत्री

देवेश कुमार ने कहा कि भले ही कई मुद्दों पर हमारे विचार अलग-अलग हैं लेकिन भ्रष्टाचार मुक्त बिहार, अपराध मुक्त बिहार और विकासशील बिहार के मुद्दे पर हम एकजुट हैं. इन विषयों पर एनडीए के सभी घटक दलों की राय एक रहती है. हम सभी चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े. बिहार के युवाओं को रोजगार मिले और लगातार बिहार का विकास होता रहे.

बीजेपी एमएलसी ने कहा कि जहां तक बयानबाजी की बात है तो हम दो अलग-अलग राजनीतिक दल हैं. हमारी विचारधारा अलग है. अलग-अलग विषयों पर हमारी भिन्न राय है लेकिन बिहार के विकास को लेकर चाहे जेडीयू हो, बीजेपी हो, जीतनराम मांझी की पार्टी हो या फिर मुकेश सहनी की पार्टी सभी दल एकमत हैं.

"एनडीए में सब ठीक ठाक है. जहां तक बयानबाजी की बात है तो हम दो अलग-अलग राजनीतिक दल हैं. हमारी विचारधारा अलग है. अलग-अलग विषयों पर हमारी भिन्न राय है. जेडीयू का कुछ मुद्दों पर अलग मत है और हमारा भी अलग मत है लेकिन बिहार विकास के पथ पर चले, इस पर हम एक मत हैं"- देवेश कुमार, विधान पार्षद, बीजेपी

ये भी पढ़ें: जायसवाल के खिलाफ फिर JDU के अभिषेक ने खोला मोर्चा, कहा- 'NDA को कमजोर करने में लगे हैं BJP के संजय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details