पटना:राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम (International Stadium In Rajgir) और फिल्म सिटी (Bihar Film City ) का निर्माण कार्य चल रहा है. इस स्टेडियम और फिल्म सिटी के निर्माण कार्य में देरी पर बीजेपी के लौरिया विधानसभा से विधायक विनय बिहारी ने राज्य सरकार को जमकर कोसा है. अपने आवास पर एक फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में विनय बिहारी ने कहा कि मुझे इस बात का मलाल है कि जब कला संस्कृति मंत्री था तो पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित नहीं कर पाया. सीएम (Vinay Bihari on Nitish Kumar) ने मोइनुल हक स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium Patna) को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की बजाय राजगीर में शिलान्यास कर दिया.
पढ़ें-MLA विनय बिहारी का CM पर तंज- 'पद पंक्षी, क्षेत्र पिंजड़ा हो गइल, नीतीश राज में विधायक हि#@$% हो गईल'
'मुझे सीएम नीतीश से ज्यादा जानकारी है':बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि मेरे ही प्रयासों का नतीजा है कि आज फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बन रहा है. सरकार को मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित करने और वाल्मीकि नगर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था क्योंकि वाल्मीकि नगर में टेंपरेचर काफी अच्छा रहता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता नहीं कौन सुझाव दे दिया कि फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम राजगीर में बनाया जाए. जबकि राजगीर में टेंपरेचर अच्छा नहीं रहता. फिल्म सिटी के लिए टेंपरेचर का अच्छा रहना भी बेहद जरूरी है लेकिन इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं है. टेक्निकलि मैं जितना जानता हूं उतना मुख्यमंत्री को तो मालूम है नहीं.
सीएम नीतीश पर विनय बिहार ने किया हमला: विनय बिहारी ने कहा कि अब फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम राजगीर में बन रहा है. उसे जल्द से जल्द बनकर तैयार करवाना चाहिए. दिया कहीं भी जले रोशनी होनी चाहिए लेकिन दीए में जो तेल डाली जा रही है रोशनी के लिए यानी कि फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण की जो गति है वह काफी धीमी है. इसके लिए विनय बिहारी सरकार से काफी नाराज हैं. फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए विनय बिहारी ने सीधे तौर पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.