पटना:बिहार में अपराधी बेलगाम हैं और यहां कानून व्यवस्था (Law and Order In Bihar) में सुधार की जरूरत है. यह विपक्ष का आरोप नहीं, बल्कि सत्ताधारी बीजेपी विधायकों का कहना है. बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी विधायक संजय सरावगी (Sanjay Saraogi Demand From Government To Encounter Criminals) ने कहा है कि सरकार को अपराधियों का एनकाउंटर करना चाहिए.
पढ़ें- माले विधायकों को मार्शल ने विधानसभा से किया बाहर, वेल में कर रहे थे नारेबाजी
बोले बीजेपी विधायक- 'अपराधियों का करना चाहिए एनकाउंटर':बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कल भी दरभंगा में जटाशंकर चौधरी बारह लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. उनको दिनदहाड़े गोली मार दी गई. पटना में प्रमोद बागला जी जो प्रसिद्ध व्यवसायी थे, उनकी दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों में दहशत हो सरकार को ऐसा काम करना चाहिए.
"अपराधियों में दहशत फैलाने के लिए सरकार को उपाय करना चाहिए. जो भी करे, एनकाउंटर करें. सत्ता शासन उन्हीं को करना है. अपराधियों में दहशत कम होती जा रही है. अपराधियों में दहशत हो इसके लिए अगर एनकाउंटर करना पड़े तो करना चाहिए."- संजय सरावगी, बीजेपी विधायक
माले विधायक का सरकार पर हमला: वहीं माले विधायक सुदामा प्रसाद (CPI ML MLA Sudama Prasad) ने कहा कि आज कार्यस्थगन है. पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. दलितों की हत्या हो रही है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. दुकानों में लूट और व्यापारियों की हत्या सरेआम हो रही है. सरकार, पुलिस और शराब माफियाओं के अवैध गठजोड़ के कारण बिहार में शराबबंदी फेल है. सरकार इस मुद्दे पर बहस करवाए, ये कैसे रुकेगा इसपर हमलोग राय देंगे.