बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कानून व्यवस्था पर फिर बोली बीजेपी- सरकार अपराधियों का एनकाउंटर कराए

बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार विपक्ष के साथ ही बीजेपी (BJP MLA attack On Nitish government) के निशाने पर भी है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सरकार को अपराधियों का एनकाउंटर कराना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

Sanjay Saraogi Demand From Government To Encounter Criminals
Sanjay Saraogi Demand From Government To Encounter Criminals

By

Published : Mar 31, 2022, 4:19 PM IST

पटना:बिहार में अपराधी बेलगाम हैं और यहां कानून व्‍यवस्‍था (Law and Order In Bihar) में सुधार की जरूरत है. यह विपक्ष का आरोप नहीं, बल्कि सत्‍ताधारी बीजेपी विधायकों का कहना है. बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी विधायक संजय सरावगी (Sanjay Saraogi Demand From Government To Encounter Criminals) ने कहा है कि सरकार को अपराधियों का एनकाउंटर करना चाहिए.

पढ़ें- माले विधायकों को मार्शल ने विधानसभा से किया बाहर, वेल में कर रहे थे नारेबाजी

बोले बीजेपी विधायक- 'अपराधियों का करना चाहिए एनकाउंटर':बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कल भी दरभंगा में जटाशंकर चौधरी बारह लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. उनको दिनदहाड़े गोली मार दी गई. पटना में प्रमोद बागला जी जो प्रसिद्ध व्यवसायी थे, उनकी दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों में दहशत हो सरकार को ऐसा काम करना चाहिए.

"अपराधियों में दहशत फैलाने के लिए सरकार को उपाय करना चाहिए. जो भी करे, एनकाउंटर करें. सत्ता शासन उन्हीं को करना है. अपराधियों में दहशत कम होती जा रही है. अपराधियों में दहशत हो इसके लिए अगर एनकाउंटर करना पड़े तो करना चाहिए."- संजय सरावगी, बीजेपी विधायक

माले विधायक का सरकार पर हमला: वहीं माले विधायक सुदामा प्रसाद (CPI ML MLA Sudama Prasad) ने कहा कि आज कार्यस्थगन है. पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. दलितों की हत्या हो रही है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. दुकानों में लूट और व्यापारियों की हत्या सरेआम हो रही है. सरकार, पुलिस और शराब माफियाओं के अवैध गठजोड़ के कारण बिहार में शराबबंदी फेल है. सरकार इस मुद्दे पर बहस करवाए, ये कैसे रुकेगा इसपर हमलोग राय देंगे.

माले के विधायकों को मार्शल ने किया बाहर:आज सदन (Budget Session of Bihar Assembly) में कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. हंगामा को लेकर सीपीआई-एमएल के12 विधायकों को सदन से बाहर किया गया. मार्शलों ने विधायकों के सदन से उठाकर बाहर किया. बाहर निकाले जाने के दौरान कुछ विधायक गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगा रहे थे. विधायक विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम लोग राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर बहस चाहते थे लेकिन सरकार बहस पर तैयार नहीं थी इसलिए हमको मार्शल से कहकर सदन से बाहर करवा दिया.

ला एंड आर्डर के मुद्दे पर भारी हंगामा :दरअसल, माले के विधायक लगातार सदन में हंगामा कर रहे थे. इस पर स्पीकर विजय सिन्हा ने माले के विधायकों को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने माले के विधायकों को मार्शल से बाहर करवा दिया. इसके बाद माले विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- CPI (ML) के विधायक सुदामा प्रसाद की बिगड़ी तबीयत, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

माले विधायक सुदामा प्रसाद की तबियत बिगड़ी:इस बीच धरने पर बैठे माले विधायक सुदामा प्रसाद की अचानक तबियत बिगड़ गई. विधायक की तबियत को बिगड़ता देख विधानसभा में मौजूद डॉक्टरों को बुलाया गया, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details