पटना:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जानकारी देने को लेकर स्पेशल चिट्ठी लीक होने के मामले में सियासी पारा गर्म है.इस मामले पर विपक्ष की ओर से लगातार हमला जारी है. वहीं, आरएसएस पर नजर रखने वाली स्पेशल ब्रांच के लेटर से बीजेपी विधायकों में जबरदस्त गुस्सा है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मामले में पार्टी के हाई कमान को कड़ा एक्शन लेना चाहिए.
बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जिसने भी यह लेटर जारी किया है. उसके दिमाग पर हंसी आ रही है. इस तरह की हरकत हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. आरएसएस से लोगों को शिक्षा लेनी चाहिए. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि आरएसएस खुली किताब की तरह है. चाहे कितनी भी जांच करवा ले, कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जिस तरह से मुद्दे को उठाया गया है यह आपत्तिजनक है. बीजेपी विधायकों ने कहा कि हमें गर्व है कि हम आरएसएस के विचार पर चल रहे हैंं.
बीजेपी में खासी नाराजगी