बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'Letter बम' पर BJP ने तरेरी आंख, कहा- ऐसी गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं - सियासी सर्गरमी

स्पेशल ब्रांच की चिट्ठी लीक होने के बाद एक ओर जहां विपक्ष सीएम की तारीफ कर रहा है. वहीं, बीजेपी तीखी प्रतिक्रिया दे रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बीजेपी नेता

By

Published : Jul 17, 2019, 2:05 PM IST

पटना:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जानकारी देने को लेकर स्पेशल चिट्ठी लीक होने के मामले में सियासी पारा गर्म है.इस मामले पर विपक्ष की ओर से लगातार हमला जारी है. वहीं, आरएसएस पर नजर रखने वाली स्पेशल ब्रांच के लेटर से बीजेपी विधायकों में जबरदस्त गुस्सा है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मामले में पार्टी के हाई कमान को कड़ा एक्शन लेना चाहिए.

लेटर पर प्रतिक्रिया देते बीजेपी नेता

बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जिसने भी यह लेटर जारी किया है. उसके दिमाग पर हंसी आ रही है. इस तरह की हरकत हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. आरएसएस से लोगों को शिक्षा लेनी चाहिए. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि आरएसएस खुली किताब की तरह है. चाहे कितनी भी जांच करवा ले, कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जिस तरह से मुद्दे को उठाया गया है यह आपत्तिजनक है. बीजेपी विधायकों ने कहा कि हमें गर्व है कि हम आरएसएस के विचार पर चल रहे हैंं.

बीजेपी में खासी नाराजगी

गौरतलब है कि स्पेशल ब्रांच द्वारा जारी किये गये लेटर में आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन को लेकर जानकारी मांगी गई है. इससे बिहार सरकार में जदयू की प्रमुख सहयोगी बीजेपी में खासी नाराजगी है. वहीं, जदयू की तरफ से इस मामले में कोई भी खुल कर बोलने से परहेज कर रहा है.

'सीएम नीतीश को धन्यवाद'

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सीएम नीतीश की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस देश तोड़ने वाली संस्था है. सीएम के द्वारा ऐसी संस्था पर नजर रखने पर हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि राज्य में दोनों पार्टी की सरकार होने पर भी दोनों को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है. आरएसएस की गतिविधियां समाज को तोड़ने वाली है. उसकी गतिविधियां हमेशा से संदिग्ध रही है. हम सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details