पटना :बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. सीएम नीतीश के विवादित बयान के बाद बिहार विधानसभा रण क्षेत्र में तब्दील हो गया है. महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आमने-सामने हैं. सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले दोनों गठबंधन की ओर से हंगामा किया गया. भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग की. ईटीवी भारत ने बीजेपी विधायक नीरज बबलू से बात की तो उन्होंने कहा कि ''ऐसा पहली बार हुआ जब किसी सीनियर विधायक से तुम-तड़ाक करके बात की गई हो.''
बिहार विधानसभा में हंगामा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर अमर्यादित टिप्पणी की थी. विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा सदस्यों ने हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए. अध्यक्ष के कक्ष के बाहर भाजपा सदस्य धरने पर बैठ गये और जमकर शोर-शराबा किया. तो दूसरी तरफ महागठबंधन नेता भी लगातार हंगामा कर रहे थे. नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
'माफी मांगे नीतीश': पूरा विधानसभा परिसर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. एक और जहां महागठबंधन नेता जहां हंगामा कर रहे थे, वहीं भाजपा विधायक भी नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. नीरज बबलू ने कहा कि विधानसभा के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी, जब इतने सीनियर विधायक को तुम करके संबोधित किया गया हो. जीतन राम मांझी आठ बार के विधायक हैं और उनकी उम्र भी नीतीश कुमार से 5 साल ज्यादा है.
'इस्तीफा दें सीएम नीतीश' : लेकिन उन्होंने सीमा रेखा का उल्लंघन किया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और दलित का अपमान है. बीजेपी विधायक नीरज बबलूने कहा कि ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अब उनके जैसे व्यक्ति का पद पर बने रहना सही नहीं है. मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का हक नहीं है.''
ये भी पढ़ें-
Bihar Assembly Winter Session: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'
मांझी को नीतीश ने कहा भला बुरा तो बिहार में उठा सियासी बवंडर, विपक्ष ने कहा 'बीमार हो गए हैं सीएम'
'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार
'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार