बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में अशोक के शिलालेख पर बने मजार नहीं हटे तो BJP करेगी आंदोलन- हरिभूषण ठाकुर बचौल

सासाराम में अशोक के शिलालेख पर बने मजार को बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (BJP MLA Haribhushan Thakur) ने जल्द से जल्द हटाने की मांग की है. उन्होंने ने ये भी कहा कि अगर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है, तो बीजेपी पूरे बिहार में आंदोलन करेगी.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर

By

Published : Sep 29, 2022, 1:58 PM IST

पटनाः सासाराम के चंदन पहाड़ी पर मौजूद अशोक के शिलालेख पर मजार (Grave Built On Inscription of Ashoka In Sasaram) बनाने के मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुरने कहा है कि चंदन पहाड़ी पर मौजूद अशोक का शिलालेख 23 सौ वर्ष पुराना है और वहां पर कुछ समुदाय के लोगों ने मजार बना लिया है, प्रशासन को सब कुछ पता है, इसके बावजूद जिला प्रशासन अशोक के शिलालेख पर बने मजार को नहीं हटा रहा है.

ये भी पढ़ेंःBJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की डिमांड- 'खुले में नमाज पर रोक लगाए नीतीश सरकार'

आरजेडी और जदयू पर हमला:हरिभूषण ठाकुर ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और जदयू पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद के लोग जो अपने आप को सम्राट अशोक के समर्थक मानते हैं, वहीं जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा सम्राट अशोक के नाम पर ही बिहार में राजनीति करते हैं. उन्हें सब कुछ पता है, इसके बावजूद उसके हटाने का वो लोग प्रयास नहीं कर रहे हैं.

"वहां के प्रशासन को पता है. यहां तक कि पुरातत्व विभाग भी प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दे चुका है. लेकिन जिला प्रशासन अशोक के शिलालेख पर बने मजार को नहीं हटा रहा है, जो कि गलत है. वर्ष 1911 में ब्रिटिश ने भी उस शिलालेख को संरक्षित करने की बात कही थी और ब्रिटिश सरकार ने तत्काल उन्हें संरक्षित किया था. इसके बावजूद 23 वर्षों से अशोक के शिलालेख पर मजार बना लिया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है"- हरि भूषण ठाकुर, विधायक, बीजेपी

आंदोलन करने के मूड में बीजेपीःबीजेपी विधायक ने कहा कि इसे लेकर राज्य सरकार भी पूरी तरह से निश्चिंत है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह से आंदोलन करने के मूड में है. अगर सरकार ने सासाराम के चंदन पहाड़ी पर बने अशोक के शिलालेख की जगह से मजार को नहीं हटाया तो भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार में इसको लेकर आंदोलन करेगी और अशोक के शिलालेख की जो जगह है, उसको पूरी तरह से मुक्त करवाएगी. इसको लेकर पार्टी कार्यक्रम बना रही है.

ये भी पढ़ेंःबोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details