पटना:अफगानिस्तान(Afghanistan) पर जिस तरीके से तालिबान ने कब्जा कर लिया है उसको लेकर बुधवार को बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) बचौल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे भारत में कोई खतरा नहीं होने वाला है और जिन लोगों को डर लग रहा है वह अफगानिस्तान चले जाएं.
यह भी पढ़ें-ये क्या बोल गए BJP विधायक- 'भारत भी बन जाएगा अफगानिस्तान तालिबान'
बीजेपी विधायक ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम है कुछ न कुछ कहना. भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान तालिबान बनेगा. विपक्ष इस बात को नहीं समझ रहा है. वोट के चश्मे से सबकुछ देख रहा है. मैं देशप्रेमियों और राष्ट्रभक्तों से निवेदन करता हूं कि वो देखें अफगानिस्तान को और उससे कुछ सीख लें. साथ ही उन्होंने कहा कि हवाई जहाज के पंखों पर बैठकर लोगों को भागना पड़ा है और तीन आदमियों की गिरने से मौत भी हो गई. यह दुखद है.
जिनको भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है. तब भारत की खूबी का पता चलेगी. वहां किस तरीके से जंगल के कानून का राज हो गया है. जहां ना महिलाओं को अधिकार है. स्कूल कॉलेज को उड़ाया जा रहा है.-हरी भूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक
दरअसल, जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि हमारे सभी भारतीय को सुरक्षित लाना भारत सरकार की जिम्मेवारी है. उनका कहना है कि तालिबान का किससे क्या रिश्ता है और कौन सी राजनीतिक पार्टी क्या लाभ लेती है ये तो समय तय करेगा. लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की घटना ठीक नहीं है. इसी पर बीजेपी विधायक ने निशाना साधा और कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटना सही नहीं है.