पटना: अमनौर विधानसभा सीट बिहार विधानसभा चुनावों में अहम सीटों में मानी जाती है. वर्तमान में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा विधायक हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया हैं. टिकट कटने के बाद नाराज समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में जमकर हंगामा किया.
बाहुबली नेता मंटू सिंह को दिया गया टिकट
शत्रुघन तिवारी पिछले दो बार से भाजपा के विधायक हैं और अमनौर क्षेत्र में विधायक जी को लोग साधु बाबा भी कहते हैं, लेकिन इस बार भाजपा ने प्रत्याशी बदल कर जदयू से भाजपा में शामिल हुए मंटू सिंह को यहां से टिकट दे दिया है. वहीं, पार्टी के फैसले के बाद विधायक के समर्थकों में काफी आक्रोश हैं.
विधायक ने राजीव प्रताप रूडी पर लगाया आरोप
वहीं, टिकट कटने के बाद विधायक शत्रुघन तिवारी ने कहा कि स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के दबाव में मेरा टिकट काटा गया और बाहुबली मंटू सिंह को 2 दिन पहले भाजपा में शामिल कराकर टिकट दे दिया गया हैं. विधायक ने कहा कि मंटू सिंह बाहुबली नेता है और क्षेत्र की जनता उनसे त्रस्त है. वहीं, विधायक समर्थकों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है. समर्थक आलोक कुमार ने स्थानीय सांसद से सवाल करते हुए कहा कि किन आरोपों में विधायक का टिकट काटा गया हैं.